Vivo T4 Lite 5G को आज भारत में लॉन्च (
Vivo T4 Lite 5G Launch today) किया जाएगा। फोन को आज यानी 24 जून को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही अपनी भारतीय वेबसाइट पर फोन का डेडिकेटिड पेज बनाकर Vivo T4 Lite 5G को टीज (
Vivo T4 Lite 5G Specifications) करना शुरू कर दिया था। Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट की पुष्टि (
Vivo T4 Lite 5G Features) कंपनी ने पहले ही कर दी है। इसके अलावा फोन में 6.74 डिस्प्ले होगा। ऑफिशियल पोस्टर से पता चलता है कि कंपनी Vivo T4 Lite 5G को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी।
Vivo T4 Lite 5G Specifications
Vivo T4 Lite 5G के लॉन्च से पहले ही पुष्टि हो गई है कि यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 2TB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी। इस फोन को Flipkart, वीवो इंडिया वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन के बैक में 2 कैमरा का सेटअप (
Vivo T4 Lite 5G Camera) होगा।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 10,000 रुपये के आसपास लॉन्च (
Vivo T4 Lite 5G Price In India) हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो मार्केट में प्रतिस्पर्धा एक बार फिर गर्मा सकती है। XpertPick की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo इस महीने के अंत तक T4 Lite 5G को इंडिया में लॉन्च कर सकता है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट कहती है कि लॉन्च डेट ज्यादा दूर नहीं है और जल्द ही ऑफिशियल टीजर भी देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इस फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर भी पहले स्पॉट किया गया है, यानी डेवलपमेंट चालू है।
T4 Lite 5G में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इतना पावरफुल बैकअप मिलने के बावजूद भी फोन का डिजाइन कथित तौर पर काफी स्लिम और स्लीक रह सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है।
T4 Lite दरअसल पिछले साल लॉन्च हुए
Vivo T3 Lite का सक्सेसर होगा, जिसे कंपनी ने 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि T4 Lite 5G भी 10,000 रुपये से 10,499 रुपये के बीच में आ सकता है। अगर इस प्राइस में 5G, 6000mAh बैटरी और पतला डिजाइन मिल रहा है, तो ये फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है जो कम बजट में ज्यादा चाहिए वाला फॉर्मूला ढूंढ रहे हैं।