Vivo ने अपने Weibo पेज पर आगामी Vivo S6 5G स्मार्टफोन का एक प्रोमो वीडियो साझा किया है और यह वीडियो स्मार्टफोन के डिस्प्ले के साथ-साथ फोन के रंग विकल्पों की पुष्टि करता है। वीडियो फोन के फ्रंट, बैक और साइड्स को दिखाता है लेकिन टॉप और बॉटम को नहीं। वीडियो में चारों ओर पंख उड़ रहे हैं, फोन के हल्के वज़न की ओर इशारा करते हैं। Vivo S6 5G स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च होगा, जो कंपनी ने हाल ही में अपने वीबो पेज पर एक पोस्टर के जरिए बताया था।
चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर
साझा किया गया 30-सेकंड का प्रोमो वीडियो विवो एस6 5जी और एक पंख के बीच तुलना करता है, जिसमें एक अज्ञात वस्तु के खिलाफ फोन को वज़न मापने वाली मशीन पर दिखाया गया है। यह साफ संकेत देता है कि
Vivo S6 5G का वज़न काफी कम होगा।
वीवो एस6 5जी के फ्रंट शॉट में सेल्फी कैमरा और पीछे की ओर गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जो कंपनी द्वारा पहले भी टीज़ किया जा चुका है।
रंग विकल्पों की बात करें तो, Vivo S6 5G एक नीले रंग की ग्रेडिएंट और एक हल्के गुलाबी ग्रेडिएंट विकल्प में आएगा। पीछे के सर्कुलर मॉड्यूल में चार कैमरों का सेटअप देखा जा सकता है। यह उम्मीद की जा रही है कि इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन का होगा। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन का हो सकता है।
हालांकि स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। अटकलें लगाई जा रही है कि Vivo S6 5G में 6.44-इंच का फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। यह एंड्रॉयड 10 के साथ आ सकता है। इसके अलावा यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। एक गीकबेंच लिस्टिंग ने वीवो एस6 5जी को Exynos 980 चिपसेट के साथ दिखाया गया है।
Vivo S6 5G को चीन में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा जैसा कि कंपनी ने वीबो पर एक पोस्टर के जरिए बताया है।