Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर वीबो पर एक लंबे पोस्ट में अपकमिंग Vivo S50 Pro Mini के बैक पैनल की तस्वीर शेयर की और साथ ही इसके लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया।
Photo Credit: Weibo/ Vivo
Vivo S50 Pro Mini में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा
Vivo ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी अगले महीने चीन में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप Vivo S50 Pro Mini लॉन्च करने जा रही है। इसे ग्लोबली Vivo X300 FE नाम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन में 6.31 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 50MP फ्रंट कैमरा, 50MP IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 6,500mAh बैटरी और 90W वायर्ड/40W वायरलेस चार्जिंग जैसी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे।
Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर वीबो पर एक लंबे पोस्ट में अपकमिंग Vivo S50 Pro Mini के बैक पैनल की तस्वीर शेयर की और साथ ही इसके लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया। स्मार्टफोन में आजकल ट्रेंड में चल रहा हॉरिजॉन्टल कैमरा आइलैंड मिलता है। हान ने आगे यह भी बताया कि किसी तरह Vivo का समान कैमरा आइलैंड अन्य से अलग है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा (अनुवादित), "इस डिजाइन में 6.31-इंच का एकमात्र छोटा फ्लैट डिस्प्ले सिर्फ वीवो के पास है। हल्का-फुलका छोटा फोन + हॉरिजॉन्टल आइलैंड, मतलब हाथ में पकड़ने का मजा डबल!"
हान ने आगे बताया कि कैमरा आइलैंड की बारीकियों में काफी क्रिएटिविटी शामिल की गई है। ये पूरी तरह फ्लैट है, कैमरा बाहर नहीं निकला हुआ, इसलिए बैक बहुत क्लीन दिखता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह फोन टेबल पर भी एकदम स्टेबल रहता है और इसमें एविएशन-ग्रेड एल्यूमिनियम लगा है।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Vivo S50 Pro Mini को कंपनी ने चीन के लिए अगले महीने निर्धारित किया है, जबकि ग्लोबल मार्केट में यह Vivo X300 FE ब्रांडिंग के तहत उपलब्ध हो सकता है। अभी तक कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की जा चुकी है, जो प्रभावित करते हैं।
हान ने कंफर्म किया है कि Vivo S50 Pro Mini में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है, जिसके साथ LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टाइप को जोड़ा गया है। S-सीरीज में पहली बार लेटेस्ट Snapdragon फ्लैगशिप चिप दी जा रही है और दावा किया गया है कि फोन ने बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 30 लाख से ऊपर का स्कोर हासिल किया है।
इसमें VCS अल्ट्रा-सेंसिटिव बायोनिक बड़ा मेन सेंसर, Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP फ्रंट कैमरा है, साथ में ऑल-फोकल-लेंथ जूम फ्लैश शामिल किया गया है।
इसके अलावा, फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट 2.0 सेंसर है। बैटरी 6500mAh है, जो 90W फास्ट चार्जिंग व 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बिल्ड IP68 + IP69 रेटेड है। Vivo S50 Pro Mini में X-axis लीनियर मोटर भी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!