Vivo S12 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा था कि यह नवंबर के अंत तक लॉन्च हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, अब कहा जा रहा है कि यह दिसंबर में लॉन्च होगी। इस सीरीज़ में Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। यह दो सेल्फी फोकस्ड फोन हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन फोन के रेंडर्स ऑनलाइ लीक हो गए हैं, जिनमें इनका डिज़ाइन देखा जा सकता है। पुरानी लीक में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo S12 Pro स्मार्टफोन का रेंडर चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लीक हुआ है, जिसमें आगामी फोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है। इन रेंडर्स में फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन में घुमावदार किनारे दिए गए हैं, जो कि इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
जैसे कि हमने बताया पुरानी रिपोर्ट में वीवो एस10 सीरीज़ से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थीं। बताया गया था कि वीवो एस12 प्रो इस सीरीज़ का प्रीमियम फोन होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, प्रोसेसर, कैमरा फीचर्स व बैटरी क्षमता से संबंधित स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इसके अलावा, Vivo S12 फोन में फ्लैट डिस्प्ले व रियर पैनल दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि वनीला वेरिएंट सिंगल कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है जबकि वीवो एस12 प्रो फोन तीन कलर में एंट्री मारेगा।