Vivo Nex 3S 5G चीन में 10 मार्च को लॉन्च होगा। यह जानकारी Vivo ने दी है। कंपनी ने इंटरनेट पर एक टीज़र पोस्ट किया है जिसमें फोन के सभी किनारों पर लगभग ना के बराबर बेज़ल नज़र आ रहे हैं। डिस्प्ले पर नॉच के लिए कोई कटआउट भी नहीं है। वीवो नेक्स 3एस की स्क्रीन के किनारे घुमावदार हैं। कुछ ऐसा ही डिज़ाइन हमें Vivo Nex 3 5G मॉडल में भी देखने को मिला था। जानकारी मिली है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा।
Vivo ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर ऐलान किया कि Vivo Nex 3S 5G फोन कंपनी के घरेलू मार्केट में 10 मार्च को लॉन्च होगा। यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। नया हैंडसेट
Vivo Nex 3 5G फोन का ही अपग्रेड वर्ज़न हो सकता है, जो बीते साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। याद दिला दें कि इस फोन की अहम की खासियत थी वॉटरफॉल डिस्प्ले। इसमें कोई नॉच नहीं था। सेल्फी कैमरे के लिए कंपनी ने पॉप-अप तकनीक को इस्तेमाल किया था।
लॉन्च की तारीख के अलावा कंपनी ने वीवो नेक्स 3एस 5जी के बारे में कुछ और नहीं बताया है।
दूसरी तरफ, V1950A मॉडल नंबर वाले एक
Vivo फोन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यही हैंडसेट वीवो नेक्स 3एस 5जी है। एक TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में 6.89 इंच का अमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 128 जीबी और 256 जीबी। लिस्टिंग की मानें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। यहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 13 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। प्रतीत होता है कि ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन वीवो नेक्स 3 5जी मॉडल वाले ही हैं, बस प्रोसेसर में अंतर है।
TENAA की लिस्टिंग फोन के नए गोल्डन कलर वेरिएंट की ओर इशारा भी है।