Vivo Nex 3: वीवो नेक्स 3 तब से सुर्खियां बटोर रहा है जब से कंपनी ने फोन का एक टीज़र जारी कर इस बात का संकेत दिया था कि फोन में कर्व्ड वाटरफॉल डिस्प्ले है। Vivo Nex के प्रोडक्ट मैनेजर ने अब इस बात से पर्दा उठा दिया है कि Vivo Nex 3 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो क्या होगा। वीवो नेक्स के प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया कि वीवो नेक्स 3 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.6 प्रतिशत है जो अभी तक लॉन्च हुए किसी भी फोन से ज्यादा है।
वीवो नेक्स के प्रोडक्ट मैनेजर, Li Xiang ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर एक पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड मेथड का इस्तेमाल कर वीवो नेक्स 3 को नापा गया है और इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.6 प्रतिशत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फोन के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को नापने के लिए कुछ अन्य तरीके भी हैं और उन्हें भी अप्लाई करने के बाद वीवो नेक्स 3 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो किसी भी अन्य फोन की तुलना में ज्यादा है।
Vivo ने कुछ समय पहले एक टीज़र जारी किया था जिससे कंपनी के आगामी फोन वीवो नेक्स 3 की झलक देखने को मिली थी। फोन में घुमावदार डिस्प्ले है, इसके अलाव फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में पतले बेजल हैं।
Vivo Nex 3 Specifications (लीक)
कुछ समय पहले वीवो नेक्स 3 स्पेसिफिकेशन
लीक हुए थे। आगामी वीवो स्मार्टफोन में 6.89 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080x2256 पिक्सल हो सकता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज हो सकती है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo Nex 3 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दो अन्य कैमरा सेंसर भी दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। कंपनी
Vivo Nex 3 5G को 16 सितंबर को लॉन्च करने वाली है।