चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने अपने होम मार्केट में एक नए स्मार्टफोन
Vivo G2 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56 इंच LCD डिस्प्ले से लैस है। Vivo G2 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने बताया है कि उसका नया फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 पर चलता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स।
Vivo G2 Price, Availability
Vivo G2 के चीन में प्राइस 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) हैं। फोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट में भी लिया जा सकता है। उनकी कीमत क्रमशः CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) और CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) है।
कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल भी लाई है, जिसकी कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) है। चीन में इस फोन को ब्लैक कलरवे में लिया जा सकता है। भारत समेत दूसरे मार्केट्स में फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है।
Vivo G2 specifications, features
Vivo G2 एक डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है, जो OriginOS 3 पर चलता है और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.56 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। फोन का बॉडी टु स्क्रीन रेश्यो 89.67 प्रतिशत है। वीवो जी2 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB रैम दी गई है।
Vivo G2 में 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo G2 में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन का वजन 186 ग्राम है।