वीडियोकॉन ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन क्रिप्टन3 वी50जेजी लॉन्च कर दिया है। 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन की कमत 10,000 रुपये है। यह फोन रॉयल ब्लू और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन को वीडियोकॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत व स्पेसिफिकेशन के साथ
लिस्ट कर दिया गया है।
वीडियोकॉन के इस नए स्मार्टफोन में (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस 2य5 कर्व्ड स्क्रीन है। स्क्रीन ड्रैगनट्रेल एक्स ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6735वी 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। कैमरे में सैमसंग का आईएससीओसीईएलएल सेंसर और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) जैसे फीचर हैं। इसके अलावा कैमरे में स्माइल शटर, जिओ टैगिंग, फेस डिटेक्शन, एचडीआर और नाइट विज़न जैसे फीचर दिए गए हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वीडियोकॉन क्रिप्टन3 वी50जेजी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 144.3X73.0X9.3 एमएम है। वीडियोकॉन के इस फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी वीओएलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
वीडियोकॉन क्रिप्टन3 वी50जेजी में वी-सेफ, वी-सिक्योर, गेमलोफ्ट गेम्स, ओपेरा मिनी, स्विफ्टकी और ऑफिस सूट जैसे ऐप पहले से इंस्टॉ़ल आते हैं। फोन खरीदने पर यूजर को इरो़ज़ नाउ को 6 महीने का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।
करीब
दो महीने पहले ही वीडियोकॉन ने क्रिप्टन सीरीज में ही अपने दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन
वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीए और
वीडियोकॉन क्रिप्टन वी50डीसी लॉन्च किए थे।