• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत

Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत

Ulefone RugKing को कंपनी ने “ट्रू सर्वाइवर” फोन कहा है और इसकी बिल्ड क्वालिटी दमदार होने की उम्मीद है।

Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत

Photo Credit: Ulefone

Ulefone RugKing का सबसे खास फीचर है इसका 126 dB सुपर स्पीकर, जो 3.5W आउटपुट देता है

ख़ास बातें
  • इसकी कीमत 220 USD और भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,300 रुपये में है
  • Ulefone RugKing को कंपनी ने “ट्रू सर्वाइवर” फोन कहा है
  • यह फोन 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा!
विज्ञापन

Ulefone ने RugKing सीरीज का पहला मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसे खास तौर पर टफ कंडीशंस और आउटडोर यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 126 dB सुपर-लाउड स्पीकर, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार किसी फोन में दिया गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इसमें दमदार बिल्ड, ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल टॉर्च जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज जोड़ी गई है। 50MP का मेन रियर कैमरा भी है।

Ulefone RugKing को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 220 USD और भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,300 रुपये में है। भारत में फोन की उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। Ulefone ने फिलहाल देश में एंट्री नहीं की है, तो इसके इंडिया में लॉन्च की संभावना न के बराबर है।

Ulefone RugKing को कंपनी ने “ट्रू सर्वाइवर” फोन कहा है और इसकी बिल्ड क्वालिटी दमदार होने की उम्मीद है। फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो सामान्य ग्लास से चार गुना ज्यादा मजबूत बताया जाता है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटता। इसके चारों कोनों पर रिइंफोर्स्ड प्रोटेक्शन दी गई है ताकि फॉल्स के दौरान डैमेज कम से कम हो। फोन पूरी तरह सील्ड डिजाइन के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनता है। यह पानी या रेत में 30 मिनट तक डूबा रहने के बाद भी काम करता है।

Ulefone RugKing का सबसे खास फीचर है इसका 126 dB सुपर स्पीकर, जो 3.5W आउटपुट देता है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लाउड स्मार्टफोन स्पीकर है। चाहे आप किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हों, किसी फेस्टिवल में या जंगल के बीच, इसका साउंड हर जगह सुनाई देगा। 

इसके अलावा, फोन के टॉप पर 126-ल्यूमेन की “Super Torch” फ्लैशलाइट दी गई है, जो इतनी ब्राइट है कि अलग से टॉर्च रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती। कैंपिंग, नाइट शिफ्ट या इमरजेंसी में यह फीचर काफी काम आने वाला है।

Ulefone RugKing में Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 910 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 8MP का शूटर है। बैटरी की जानकारी को पर्दे के पीछे ही रखा गया है। इसमें 9600mAh की बैटरी है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह ऑल-डे बैकअप दे सकती है।

फोन GPay NFC सपोर्ट करता है, जिससे टैप करके पेमेंट की जा सकती है। यह डॉक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। फोन Android 15-बेस्ड UI के साथ शिप होगा और भविष्य में Android 16 मिलने की संभावना है।
 

Ulefone RugKing की सबसे बड़ी खासियत क्या है?

कंपनी के मुताबिक, Ulefone RugKing की सबसे बड़ी खासियत इसका 126 dB सुपर-लाउड स्पीकर है, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा इसमें “Super Torch” फ्लैशलाइट और रग्ड डिजाइन भी है।

क्या Ulefone RugKing वॉटरप्रूफ फोन है?

हां, Ulefone RugKing को कंपनी ने डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ पेश किया है। यह पानी या रेत में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी काम करता है, जिससे यह आउटडोर और एक्सट्रीम कंडीशंस के लिए उपयुक्त है।

फोन किस प्रोसेसर और मेमोरी के साथ आता है?

Ulefone RugKing में Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM, और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा और डिस्प्ले के क्या फीचर्स हैं?

फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 910 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। इसमें 50MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।

Ulefone RugKing की कीमत और उपलब्धता क्या है?

इसकी कीमत 220 USD और भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,300 रुपये में है। Ulefone RugKing को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ट्रेन टिकट बुक करने पर 3% का डिस्काउंट, यहांं से करें बुक
  2. iPhone 16 को Rs 12 हजार सस्ता खरीदने का 2025 में आखिरी मौका! यहां मिल रही है डील
  3. Aadhaar अपडेट के लिए अब नए दस्तावेजों की होगी जरूरत, देखें नई लिस्ट
  4. Ola Electric को 4680 Bharat Cell वाली Roadster X+ मोटरसाइकिल के लिए मिला सरकार से अप्रूवल
  5. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
  6. स्मार्टफोन को बना दिया ऑल-इन-वन कंप्यूटर! ऑनलाइन शेयर किया CyberDeck बनाने का पूरा तरीका
  7. ChatGPT बनाने वाली कंपनी को चाहिए AI रिस्क एक्सपर्ट, सैलेरी में मिलेंगे Rs 5 करोड़!
  8. Vivo X300 Ultra में मिल सकता है BOE का 6.82 इंच डिस्प्ले
  9. अब ऑनलाइन एग्जाम नहीं! AI नकल से परेशान दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था का फैसला
  10. Oppo Find N6 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है डुअल बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »