Ulefone RugKing को कंपनी ने “ट्रू सर्वाइवर” फोन कहा है और इसकी बिल्ड क्वालिटी दमदार होने की उम्मीद है।
Photo Credit: Ulefone
Ulefone RugKing का सबसे खास फीचर है इसका 126 dB सुपर स्पीकर, जो 3.5W आउटपुट देता है
Ulefone ने RugKing सीरीज का पहला मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसे खास तौर पर टफ कंडीशंस और आउटडोर यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 126 dB सुपर-लाउड स्पीकर, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार किसी फोन में दिया गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इसमें दमदार बिल्ड, ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल टॉर्च जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज जोड़ी गई है। 50MP का मेन रियर कैमरा भी है।
Ulefone RugKing को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 220 USD और भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,300 रुपये में है। भारत में फोन की उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। Ulefone ने फिलहाल देश में एंट्री नहीं की है, तो इसके इंडिया में लॉन्च की संभावना न के बराबर है।
Ulefone RugKing को कंपनी ने “ट्रू सर्वाइवर” फोन कहा है और इसकी बिल्ड क्वालिटी दमदार होने की उम्मीद है। फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो सामान्य ग्लास से चार गुना ज्यादा मजबूत बताया जाता है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटता। इसके चारों कोनों पर रिइंफोर्स्ड प्रोटेक्शन दी गई है ताकि फॉल्स के दौरान डैमेज कम से कम हो। फोन पूरी तरह सील्ड डिजाइन के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनता है। यह पानी या रेत में 30 मिनट तक डूबा रहने के बाद भी काम करता है।
Ulefone RugKing का सबसे खास फीचर है इसका 126 dB सुपर स्पीकर, जो 3.5W आउटपुट देता है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लाउड स्मार्टफोन स्पीकर है। चाहे आप किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हों, किसी फेस्टिवल में या जंगल के बीच, इसका साउंड हर जगह सुनाई देगा।
इसके अलावा, फोन के टॉप पर 126-ल्यूमेन की “Super Torch” फ्लैशलाइट दी गई है, जो इतनी ब्राइट है कि अलग से टॉर्च रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती। कैंपिंग, नाइट शिफ्ट या इमरजेंसी में यह फीचर काफी काम आने वाला है।
Ulefone RugKing में Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 910 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 8MP का शूटर है। बैटरी की जानकारी को पर्दे के पीछे ही रखा गया है। इसमें 9600mAh की बैटरी है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह ऑल-डे बैकअप दे सकती है।
फोन GPay NFC सपोर्ट करता है, जिससे टैप करके पेमेंट की जा सकती है। यह डॉक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। फोन Android 15-बेस्ड UI के साथ शिप होगा और भविष्य में Android 16 मिलने की संभावना है।
कंपनी के मुताबिक, Ulefone RugKing की सबसे बड़ी खासियत इसका 126 dB सुपर-लाउड स्पीकर है, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा इसमें “Super Torch” फ्लैशलाइट और रग्ड डिजाइन भी है।
हां, Ulefone RugKing को कंपनी ने डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ पेश किया है। यह पानी या रेत में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी काम करता है, जिससे यह आउटडोर और एक्सट्रीम कंडीशंस के लिए उपयुक्त है।
Ulefone RugKing में Unisoc T7255 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM, और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 910 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। इसमें 50MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।
इसकी कीमत 220 USD और भारतीय करेंसी के हिसाब से 19,300 रुपये में है। Ulefone RugKing को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन