Ulefone Note 13P स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Ulefone Note 12P का सक्सेसर है, जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में नया फोन अपग्रेडिड स्क्रीन के साथ आया है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। खरीद के लिए फोन में दो कलर ऑप्शन कंपनी ने पेश किए हैं।
Ulefone Note 13P Price
Ulefone Note 13P फोन की कीमत $170 (लगभग 12,650 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, वो है स्टाररी ब्लैक और मिस्टरी ब्लू। फोन की सेल Ulefone की आधिकारिक
वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।
Ulefone Note 13P Specification
डुअल-सिम (नैनो) Ulefone Note 13P फोन Android 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच Full-HD+(1800 x 2400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिछला वर्ज़न एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आया था। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल Sony IMX350 का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,180 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि शामिल है। फोन में फेस अनलॉक व साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर मौजूद है।