Oppo Reno सीरीज़ का तीसरा फोन सबसे पहले भारत में हो सकता है लॉन्च

हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी लेटेस्ट Oppo Reno Series का तीसरा मॉडल अन्य किसी मार्केट से पहले भारत में लॉन्च कर सकती है।

Oppo Reno सीरीज़ का तीसरा फोन सबसे पहले भारत में हो सकता है लॉन्च

Oppo Reno सीरीज़ का तीसरा फोन सबसे पहले भारत में हो सकता है लॉन्च

ख़ास बातें
  • Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno हो चुके हैं भारत में लॉन्च
  • ओप्पो रेनो सीरीज़ के तीसरे मॉडल को लेकर आई जानकारी
  • ओप्पो रेनो सीरीज़ के तीसरे मॉडल की कीमत हो सकती है 40,000 रुपये के आसपास
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी लेटेस्ट Oppo Reno Series का तीसरा मॉडल अन्य किसी मार्केट से पहले भारत में लॉन्च कर सकती है। याद करा दें कि ओप्पो ने इस साल मई में भारतीय मार्केट में Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आईएएनएस के अनुसार, ओप्पो रेनो सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आईएएनएस ने इंडस्ट्री के सूत्रों का हवाला देता हुआ बताया कि नए ओप्पो रेनो फोन को दिवाली 2019 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो ब्रांड के इस नए हैंडसेट की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है। जैसा कि हमने बताया कि ओप्पो रेनो 10x ज़ूम और ओप्पो रेनो को भारत में मई में लॉन्च किया गया था। ओप्पो रेनो 10x ज़ूम की सबसे बड़ा खासियत हैंडसेट में 10x लॉसलेस हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम है। दोनों ही स्मार्टफोन में एक चीज जो समान है वह है साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा।
 

Oppo Reno 10x Zoom, Oppo Reno की भारत में कीमत

ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन की भारत में शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है, इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं- जेट ब्लैक और ओसियन ग्रीन। वहीं, दूसरी ओर भारतीय मार्केट में ओप्पो रेनो की कीमत 32,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा।
 

Oppo Reno के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10X ज़ूम एडिशन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलते हैं। ओप्पो रेनो में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ पैनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 93.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और सिक्स्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। ओप्पो रेनो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल के साथ 8 जीबी रैम है।

फोटो और वीडियो के लिए ओप्पो रेनो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें आइकॉनिक साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा मॉड्यूल भी है। इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है। सेल्फी कैमरा पांच पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है और सेल्फी पोर्ट्रेट को बेहतर बनाने के लिए एआई को इस्तेमाल में लाता है।

ओप्पो रेनो की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
 

Oppo Reno 10x Zoom Edition के स्पेसिफिकेशन

अब बात ओप्पो रेनो 10X ज़ूम एडिशन की। इसमें 6.6 इंच का पनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। एक एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर को जगह मिली है। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस टॉप पर है। साथ में सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। हैंडसेट नॉयज़ रिडक्शन, एचडीआर सपोर्ट और एआई आधारित नाइट पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।

सेल्फी के लिए फोन में साइड स्विंग कैमरा मॉड्यूल है। यह मात्र 0.8 सेकेंड में खुलता है। इसे 200,000 बार टेस्ट किया गया है। फोन में पांच पोर्ट्रेट मोड हैं। ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 4,065 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Oppo, Oppo Reno 10x Zoom, Oppo Reno
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  2. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
  3. Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  4. 10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
  5. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
  6. जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत
  7. Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च आज, 8GB रैम, बड़ी बैटरी के साथ होंगे धांसू फीचर्स! जानें सबकुछ
  8. IND vs AUS 1st T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच आज यहां देखें बिल्कुल फ्री!
  9. Wobble भारत में लॉन्च करने जा रहा अपना पहला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  10. OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च की तैयारी में वनप्लस! 8000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »