अगर आप Poco या Redmi फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। Xiaomi ने कन्फर्म किया है कि सात पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल्स को 27 जून, 2025 तक आखिरी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। इसके बाद ये डिवाइसेज कंपनी की End-of-Life (EOL) लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। यानी इन फोनों को अब कोई नया फीचर, बग फिक्स या सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा।
इसमें Poco F4, Poco X4 GT और Poco C40 जैसे फोन्स शामिल हैं, जिन्हें मार्केट में भी अच्छा-खासा यूजरबेस मिला था। वहीं, Redmi K सीरीज और Note 11T सीरीज के कुछ मॉडल्स भी इस लिस्ट में हैं। इन सभी डिवाइसेज को HyperOS 1 (Android 14) का आखिरी अपडेट दिया जाएगा। इसके बाद ना कोई नया अपडेट, ना कोई सिक्योरिटी पैच। EOL लिस्ट में इन डिवाइसेज को सबसे पहले XiaomiTimes ने
स्पॉट किया।
कंपनी कहती है कि डिवाइस EOL फेज में होने के बाद भी काम करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे इनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और नए ऐप्स के साथ कम्पैटिबिलिटी इशूज भी आ सकते हैं।
इन 7 फोनों को मिलेगा आखिरी अपडेट:
अगर आप इनमें से कोई फोन यूज कर रहे हैं, तो आपके पास तीन रास्ते हैं, पहला, फोन को वैसे ही इस्तेमाल करते रहिए (जब तक चले), दूसरा, नया Xiaomi/Redmi/Poco डिवाइस लेने का प्लान बनाएं, या फिर अगर आप टेक्निकल हैं, तो कस्टम ROM जैसे LineageOS या Pixel Experience इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे।