बैटरी चार्जिंग के मामले में कौन सा फोन बेहतर? यह जानने के लिए हाल ही में एक चार्जिंग स्पीड टेस्ट किया गया। टेस्ट के नतीजों से पता चला है कि
आसुस ज़ेनफोन 2 (Asus ZenFone 2) और सैमसंग गैलेक्सी एस6 (Samsung Galaxy S6) सबसे कम चार्जिंग टाइम में ज्यादा पावर देते हैं।
Tom's Guide ने सात लोकप्रिय स्मार्टफोन पर टेस्ट किया है। इनमें Asus ZenFone 2,
ऐप्पल आईफोन 6 (Apple iPhone 6),
वनप्लस 2 (OnePlus 2),
मोटोरोला गूगल नेक्सस 6 (Motorola Google Nexus 6),
मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो (Motorola Droid Turbo),
एलजी जी4 (LG G4) और
सैमसंग गैलेक्सी एस6 (Samsung Galaxy S6) शामिल हैं। टेस्ट का मकसद यह जानना था कि इन हैंडसेट में सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फोन कौन है। टेस्ट से पता चला है कि ZenFone 2 कम समय में ज़्यादा पावर देता है, हालांकि फुल चार्ज के मामले में यह Galaxy S6 से पिछड़ गया।
Tom's Guide ने एलेक्स क्रांज़ ने बताया, ''हमने हर फोन की बैटरी की साइज़ को ध्यान में रखा। फिर हमने यह जाना कि हर डिवाइस 15 मिनट और 30 मिनट में कितना चार्ज हो रहा है ताकि milliamps प्रति मिनट जाना जा सके।"
टेस्ट के दौरान, 5 मिनट तक चार्ज होने के बाद Zenfone 2 में 17 फीसदी बैटरी थी। यह सबसे कम समय से सबसे ज्यादा पावर है। इतने ही समय में Galaxy S6 में 11 फीसदी बैटरी पावर था। इस मामले में सबसे कमज़ोर रहा iPhone 6। डिवाइस 5 मिनट में सिर्फ 6 फीसदी चार्ज हो सका।
30 मिनट की चार्जिंग के बाद ZenFone 2 और Galaxy S6 स्मार्टफोन 53 फीसदी चार्ज तक पहुंचे। इसके बाद Nexus 6 और LG G4, जिनमें क्रमशः 44 और 42 फीसदी पावर था। OnePlus 2 और iPhone 6 सबसे पीछे रहे, जिनमें क्रमशः 34 और 36 फीसदी का चार्ज था।
Samsung Galaxy S6 ने 80 फीसदी चार्ज होने में सबको पछाड़ दिया। फोन की बैटरी 48 मिनट में इस आंकड़े तक पहुंची। इसके बाद Asus ZenFone 2 जिसे 56 मिनट लगे। बाकी स्मार्टफोन ने 80 फीसदी चार्ज होने के लिए एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगाया।
हालांकि, 100 फीसदी चार्ज होने में ZenFone 2 पांचवें पायदान पर चला गया। इस डिवाइस को कुल 1 घंटे 49 मिनट लगे। Galaxy S6 सबसे कम समय में पूरी तरह से चार्ज हुआ। टेस्ट नतीजों के मुताबिक इसमें 1 घंटे 22 मिनट लगे। इसके बाद नंबर LG G4, Droid Turbo और Nexus 6 का रहा। वहीं, OnePlus 2 और iPhone 6 ने 100 फीसदी चार्ज होने में सबसे ज्यादा वक्त लगाया।
टेस्ट से पता चला कि iPhone 6 में बैटरी पावर का स्तर 80 फीसदी तक पहुंचने में 1 घंटे 15 मिनट का वक्त लगा और अगले 20 फीसदी के लिए 1 घंटे 20 मिनट और।