Tecno Spark 7T स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में Tecno Spark 7 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो स्पार्क 7टी एक बजट स्मार्टफोन है, जो कि कई प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस फोन मे आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा, इस फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मौजूद है। यूं तो फोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, लेकिन कलर के मामले में आपको तीन ऑप्शन मिलने वाले हैं। फोन की सेल भारत में 15 जून से शुरू होगी। बता दें, कंपनी इससे पहले इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Tecno Spark 7, Tecno Spark 7 Pro और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, टेक्नो स्पार्क 7 और टेक्नो स्पार्क 7 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है, वहीं टेक्नो स्पार्क 7पी को भारत में फिलहाल पेश नहीं किया गया है।
Tecno Spark 7T pricing and availability
Tecno Spark 7T फोन के सिंगल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन खरीद के लिए
Amazon पर उपलब्ध होगा, जिसकी सेल 15 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं... ज्वेल ब्लू, नेबुला ऑरेंज और मैग्नेट ब्लैक। सेल ऑफर की बात करें, तो सेल के पहले दिन ग्राहकों को टेक्नो स्पार्क 7टी स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट मिलने वाली है।
Tecno Spark 7T specifications
डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS v7.6 पर चलता है। इस फोन में 6.52-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस आदि शामिल है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिस्टेंस, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इसके अलावा, फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 36 दिन तक का स्टैंडबाय प्रदान करेगी। फोन के अन्य खास फीचर्स की बात करें, तो इनमें किड्स मोड, वॉयस चेंजर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पीक प्रूफ, फिल्म एल्बम, वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, अल्ट्रा बैटरी सेवर, कस्टम टाइमिंग डार्क थीम, ऐप ट्विन, चैट बबल्स, गेम स्पेस, फोटो कंप्रेसर, जेस्चर नेविगेशन आदि शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 164.82x76.05x9.52mm है।