Tecno ने बीते हफ्ते
Tecno Spark 20 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए भारत में उपलब्ध हो गया है। आइए Tecno Spark 20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Spark 20 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 20 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। इस वेरिएंट पर लिमिटेड पीरियड के लिए 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है जो कि रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। वहीं Spark 20 के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
11,499 रुपये है। इस मॉडल को लिमिटेड पीरियड के तहत अमेजन और रिटेल स्टोर पर 1,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के खरीदार OTT Play की सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी कीमत 5,604 रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन Sony LIV और Zee5 समेत 23 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट, नियॉन शाइन और ब्लू मैजिक स्किन (2.0) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tecno Spark 20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 20 में 6.56 की इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ एक AI लेंस दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है। इस फोन में फेस अनलॉक, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, डीटीएस सपोर्ट वाला ड्यूल स्पीकर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डाइमेंशन के मामले में फोन की मोटाई 8.45 मिमी और वजन 194 ग्राम है।