Tecno Phantom X2 5G First Impression: Rs 40 हजार के सेगमेंट में Oneplus, Realme जैसे बड़े ब्रांड्स से टक्कर!

अपने सेगमेंट में Tecno Phantom X2 की टक्कर Realme GT2, Realme GT Neo 3 5G, Vivo V25 Pro, OnePlus 10R 5G Endurance Edition, iQoo 9 SE 5G और Motorola Edge 30 Fusion 5G से होती है।

Tecno Phantom X2 5G First Impression: Rs 40 हजार के सेगमेंट में Oneplus, Realme जैसे बड़े ब्रांड्स से टक्कर!

Tecno Phantom X2 5G की भारत में कीमत 39,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Tecno Phantom X2 5G को सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है
  • इसकी भारत में कीमत 39,999 रुपये है
  • स्मार्टफोन 4nm प्रोसेस पर बने MediaTek Dimensity 9000 SoC पर काम करता है
Tecno ने भारत में अपनी साल 2023 की शुरुआत Phantom X2 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ की है। कंपनी ने इसके जरिए प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री की है। स्मार्टफोन Tecno Phantom X का सक्सेसर है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था और आज भी 25,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Phantom X2 5G में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले सहित कई क्षेत्रों में बड़े अपग्रेड्स किए हैं। डिजाइन के मामले में भी नया स्मार्टफोन पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल नया और ट्रेंड से अलग कैमरा मॉड्यूल लेकर आता है।

Tecno Phantom X2 5G को देश में सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। इसे मूनलाइट सिल्‍वर और स्‍टारडस्‍ट ग्रे कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग Amazon India पर शुरू हो चुकी है। Tecno व Amazon ग्राहकों को लुभाने के लिए प्री-बुकिंग पर 12 महीनों के लिए Amazon Prime मेंबरशिप बिल्कुल मुफ्त दे रही हैं।

Tecno Phantom X2 5G एक बड़े बॉक्स में आता है, जिसमें डिवाइस के साथ एक USB Type-A to Type-C केबल, एक 45W चार्जिंग एडेप्टर, एक Type-C ईयरफोन और एक सॉफ्ट प्लास्टिक केस मिलता है।
 
06m2b6m
Tecno ने हमें Phantom X2 5G का मूनलाइट सिल्वर कलर वेरिएंट भेजा था। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन दुनिया का पहला मून क्रेटर से प्रेरित डिजाइन है। इसका फ्रेम मेटल से बना है। बैक पैनल फ्रॉस्टेड ग्लास फिनिश के साथ आता है, जो फ्रिंगरप्रिंट छिपाने का काम बखूबी निभाता है। यूं तो सभी के लिए रंगों की पसंद अलग हो सकती है, लेकिन मुझे इसका मूनलाइट सिल्वर कलर काफी पसंद आया। हालांकि, यदि आप क्लासिक डार्क कलर पसंद करने वालों में हैं, तो आप इसके स्टारडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन पर भी नजर डाल सकते हैं।

Tecno ने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक और फील देने की भरपूर कोशिश की है, जो आपको पहली बार स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ते ही महसूस हो जाएगा। स्मार्टफोन यूनिबॉडी डबल-कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन की मोटाई 8.9mm है, लेकिन 3D एजी ग्लास/रिसाइकिल फाइबर से बना बैक पैनल और डिस्प्ले दोनों के कर्व को एक समान रखा गया है, जिसके कारण बीच में मौजूद मेटल फ्रेट फ्लैट और स्लिम महसूस होता है और इसके कारण स्मार्टफोन देखने में प्रीमियम और पतला लगता है।
 
1fd40fjo

फोन के फ्रेम में दाएं ओर पावर और वॉल्यूम बटन को फिट किया गया है, जबकि बाएं तरफ को खाली रखा गया है। टॉप पर माइक्रोफोन और फ्रेम के बॉटम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन, डुअल 5G सिम ट्रे और  सिंगल स्पीकर शामिल है। जी हां, सब-40,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में आप स्टीरियो स्पीकर्स को मिस करेंगे। बैक पैनल पर एक बड़ा चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें LED के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फिट है। इस सेटअप में दो बड़े कैमरा सेंसर हैं, जो किसी की भी नजर दूर से अपनी ओर खींच सकते हैं। दोनों बड़े कैमरा सेंसर के चारों ओर गोल ग्लॉसी मेटल रिंग हैं। निश्चित तौर पर ये कैमरा मॉड्यूल Phanton X2 को मौजूदा ट्रेंड से अलग बनाने का काम बखूबी करता है। हालांकि, आपको ये पसंद आता है या नहीं, ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

Tecno स्मार्टफोन में 6.8-इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) कर्व्ड फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और P3 वाइड कलर गैमट से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह 8+2Bit डिस्प्ले, TUV Rheinland सर्टिफाइड है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिंटी 371ppi है और यह 700nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कर्व्ड होने के बावजूद डिस्प्ले के चारों ओर एक समान, लेकिन पतले बेजल दिए गए हैं। डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को भी फिट किया गया है।

Tecno का दावा है कि Phantom X2 5G भारत में अपने सेगमेंट का पहला फोन है, जो 4nm प्रोसेस पर बने TSMC के MediaTek Dimensity 9000 5G SoC के साथ आता है। यह 3.05GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है और Mali-G710 MC10 GPU से लैस आता है। Tecno का कहना है कि फोन 3CC कैरियर एग्रीगेशन और 11 5G बैंड्स से लैस है। इसमें 'डुअल 5G सिम डुअल एक्टिव' फीचर मिलता है, जिसका मतलब है कि दोनों 5G सिम एक साथ एक्टिव रह सकते हैं। यह हाइब्रिड सिम नहीं है, जिसका मतलब है कि स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता, लेकिन इसके एकमात्र वेरिएंट में आपको 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम शामिल है। स्मार्टफोन में डुअल बैंड Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ BT 5.3, NFC और OTG सपोर्ट भी शामिल है।
 
3jkptvhg

कैमरा की बात करें, तो स्मार्टफोन के बड़े कैमरा मॉड्यूल में f/1.65 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) से लैस 64 मेगापिक्सल RGBW(G+P) सेंसर मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में एक f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल PDAF अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। रियर कैमरा सेटअप 64MP रिजॉल्यूशन पर फोटो क्लिक करने और 60 FPS पर 4K रिकॉर्डिंग तक करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 80.6 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.45 अपर्चर से लैस 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसे डिस्प्ले के सेंटर में मौजूद होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में ईयरपीस के पास एक LED फ्लैश भी दिया है, जो लो लाइट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में मदद करने का काम कर सकता है। फ्रंट कैमरा केवल 60 FPS पर FHD (1080P) तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। 

Tecno ने इसमें भरपूर कैमरा फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें सुपर नाइट मोड, डॉक्यूमेंट स्कैनर, पैनोरामा मोड, बर्स्ट शॉट, वीडियो अल्ट्रा स्टेडी, डुअल वीडियो, 4K टाइम-लैप्स, 960 FPS स्लो मोशन, नाइट वीडियो, कस्टम मेकअप, वाइड सेल्फी आदि शामिल हैं।

Phantom X2 5G में 5160mAh बैटरी मिलती है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। हालांकि, बैटरी और चार्जिंग की असल परफॉर्मेंस को हम अपने रिव्यू में जाचेंगे। स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12.0 के साथ आता है, जिसमें पहले बूट में कुछ ब्लोटवेयर्स मिलते हैं, जिनमें से कुछ को हटाया भी जा सकता है। हालांकि कई नेटिव ऐप्स हैं, जिन्हें आपको डिसेबल (अगर आप अनचाहे नोटिफिकेशन्स से बचना चाहते हैं) करना होगा। 
 
ittqbajo

स्मार्टफोन में मौजूद चिपसेट गेमिंग के लिहाज से काफी सक्षम है, जिसके लिए Tecno ने स्मार्टफोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल किया है। हालांकि, गेमिंग की परफॉर्मेंस को हमारे द्वारा जांचना बाकी है, जिसे आप हमारे आने वाले रिव्यू में पढ़ सकते हैं। 

Tecno ने भले ही Phantom X की तुलना में Phantom X2 5G की कीमत में बड़ा इजाफा किया है, लेकिन स्मार्टफोन को पिछले मॉडल की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स भी मिले हैं, जैसे स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, पहले से दमदार चिपसेट, बड़ी बैटरी, पहले से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आदि। हालांकि, हम सब-40,000 कैटेगरी में मौजूद अन्य स्मार्टफोन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, जिन्होंने इस सेगमेंट में प्रतियोगिता को गर्माया हुआ है, जैसे Realme GT2, Realme GT Neo 3 5G, Vivo V25 Pro, OnePlus 10R 5G Endurance Edition, iQoo 9 SE 5G और Motorola Edge 30 Fusion 5G स्मार्टफोन। ऐसे में क्या Tecno Phantom X2 इस तगड़ी प्रतियोगिता के बीच खुद को एक सफल ऑल-राउंडर साबित कर सकता है? क्या आपको करीब 40 हजार रुपये खर्च करके इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए? Gadgets 360 Hindi पर जल्द आने वाले Tecno Phantom X2 के हमारे रिव्यू के लिए बने रहें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Avatar: The Way of Water हुई OTT पर रिलीज, लेकिन खुश होने से पहले जान ले यह जरूरी बात
  2. Redmi Note 12 Turbo की सेल ने तोड़े रिकॉर्ड! 2.5 घंटे में बिका फोन! 16GB रैम, 5000mAh बैटरी से है लैस
  3. Meizu 20 Series Launch: 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए 2 Meizu स्मार्टफोन, जानें कीमत
  4. NASA ने दिखाई अंतरिक्ष से धरती की रात की तस्वीर, भारत दिख रहा चमकता सितारा
  5. Honda भारत में लॉन्च करने वाली है 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी को निकालकर कर सकेंगे चार्ज
  6. Elon Musk की कंपनी ने ‘मिनटों’ में अंतरिक्ष में पहुंचा दिए 56 सैटेलाइट्स, रॉकेट को समुद्र में कराया लैंड, देखें वीडियो
  7. 2023 Hero Karizma: लौट रही है हीरो की बजट स्पोर्ट्स बाइक, Pulsar, Gixxer और Dominar को देगी टक्कर!
  8. OnePlus Nord 2T 5G एक्सचेंज के बाद 9,526 रुपये में खरीदें, Nothing Phone 1 पर भी तगड़ी छूट
  9. Oppo का ‘सस्‍ता’ 5G स्‍मार्टफोन : 6GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A1x लॉन्‍च, जानें दाम
  10. Aarogya Setu ऐप करेगा कोरोना वायरस की ट्रैकिंग, भारत सरकार ने किया लॉन्च
  11. WhatsApp Status को चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड
  12. Jio Group Talk लॉन्च, अब एक साथ करें 10 लोगों से कॉन्फ्रेंस कॉल
  13. WhatsApp ने जोड़े कमाल फीचर्स! ग्रुप चैट, मैसेज एडिट और फाइल शेयरिंग में किए बड़े बदलाव
  14. WhatsApp पर चैटिंग होगी अब नए अंदाज़ में
  15. Bitcoin के प्राइस में इस महीने जोरदार तेजी, प्राइस हुआ 27,800 डॉलर के पार
  16. Kia EV9: 541 Km रेंज वाली Kia इलेक्ट्रिक SUV हुई पेश, 0-100 kmph पकड़ेगी केवल 6 सेकंड में
  17. Mercedes की भारत में 4 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की तैयारी
  18. Adipurush : रामनवमी पर रिलीज हुआ आदिपुरुष का नया पोस्‍टर
  19. Dasara Advance Booking: कल Bholaa को टक्कर देगी 'दसारा', रिलीज से पहले किया करोड़ों का कलेक्शन
  20. IPL 2023 की 31 मार्च को होगी शुरुआत, टूर्नामेंट के बारे में पाएं सभी जानकारी
  21. Dream11 पर इस राज्य में लगा बैन, ये है वजह ...
  22. Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, मिलेंगे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड
  23. Sex Education टीवी सीरीज के इस एक्टर को मिला BBC के Doctor Who शो का लीड रोल
  24. Xiaomi TV S सीरीज 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 22 मार्च को होगी लॉन्च!
  25. Xiaomi ने लॉन्‍च किए 75 और 65 इंच के बड़े टीवी, 4K डिस्‍प्‍ले, 144hz रिफ्रेश रेट, 25W साउंड समेत कई खूबियों से हैं लैस, जानें प्राइस
  26. 2023 Honda Activa125: बिना चाभी के स्टार्ट होता है नया होंडा एक्टिवा स्कूटर, इस कीमत पर हुआ लॉन्च
  27. Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट ऐसे करें चेक, SMS का भी ऑप्‍शन
  28. 28 हजार से शुरू भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 85KM तक है रेंज
  29. YouTube पर 10 अरब बार देखा जाने वाला पहला गाना बना यह, आपने भी जरूर सुना होगा
  30. IIM बोधगया में स्टूडेंट्स को इस बार मिला 48.5 लाख रुपये का सैलरी पैकेज
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 11 सीरीज का Jupiter Rock एडिशन जल्द होगा भारत में लॉन्च
  2. Meizu 20 Series Launch: 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए 2 Meizu स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Avatar: The Way of Water हुई OTT पर रिलीज, लेकिन खुश होने से पहले जान ले यह जरूरी बात
  4. Honda भारत में लॉन्च करने वाली है 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी को निकालकर कर सकेंगे चार्ज
  5. IPL 2023 की 31 मार्च को होगी शुरुआत, टूर्नामेंट के बारे में पाएं सभी जानकारी
  6. World Idli Day : शख्‍स ने 1 साल में इडली पर खर्च कर डाले 6 लाख रुपये, Swiggy का सर्वे
  7. Redmi 12C Launched : सिर्फ 8999 रुपये में लॉन्‍च हुआ नया रेडमी स्‍मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, जानें बाकी खूबियां
  8. Honda बढ़ाएगी स्कूटर्स का प्रोडक्शन, कंपनी 58 देशों को करेगी एक्सपोर्ट
  9. Oppo का ‘सस्‍ता’ 5G स्‍मार्टफोन : 6GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A1x लॉन्‍च, जानें दाम
  10. चंद्रमा पर स्मॉल रोवर भेजने की तैयारी कर रहे 300 कॉलेज स्टूडेंट्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.