Tecno देश में एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड द्वारा जारी एक नई एक्स पोस्ट से ऑफिशियल टीजर में पता चला है कि "ए न्यू चैप्टर विल अनफोल्ड सून" भारत में Phantom V Fold 2 के आगामी लॉन्च का सुझाव देता है।
Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 फोल्डेबल फोन कंपनी ने लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन में AMOLED डिस्प्ले है और Dimensity चिपसेट लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। दोनों ही फोन Android 14 आधारित HiOS 14 पर रन करते हैं। Phantom V Fold 2 5G की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 92,200 रुपये) है। V Flip 2 5G की कीमत 699 डॉलर (लगभग Rs. 58,600) है।