चीन की कंपनी टीसीएल ने भारत में अपना प्राइड टी500एल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स स्नैपडील पर 10,499 रुपये में
उपलब्ध है।
यह स्मार्टफोन आइरिस (रेटिना) स्कैनर फ़ीचर से लैस है जिसकी मदद से
टीसीएल प्राइड टी500एल के यूज़र अपने रेटिना को फ्रंट कैमरा से स्कैन करके हैंडसेट को अनलॉक कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि प्राइड टी500एल आइरिस स्कैनर से लैस भारत का पहला हैंडसेट है। याद दिला दें कि व्यूसॉनिक ने 2014 में वी55 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो आइरिस स्कैनर के साथ आता है।
प्राइड टी500एल में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह डुअल-सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्नैपडील की लिस्टिंग में गलती से टीसीएल प्राइड टी500एल को सिंगल-सिम डिवाइस बताया गया है।
इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। टीसीएल प्राइड टी500एल में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद होगा। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर के साथ आएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि दोनों ही सिम स्लॉट 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। टीसीएल प्राइड टी500एल स्मार्टफोन व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि टीसीएल कॉरपोरेशन, अलकाटेल वनटच स्मार्टफोन ब्रांड की मालिकाना कंपनी है।