• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले

TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले

TCL 60 Ultra Nxtpaper को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

TCL 60 Ultra Nxtpaper: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, मिलेगा 7.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले

Photo Credit: TCL

TCL 60 Ultra Nxtpaper को पावर देने का काम MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट करता है

ख़ास बातें
  • 7.2-इंच NXTPAPER डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्लू-लाइट रिडक्शन
  • MediaTek Dimensity 7400, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज
  • 50MP प्राइमरी + 50MP पेरिस्कोप OIS + 8MP अल्ट्रावाइड, 32MP फ्रंट कैमरा
विज्ञापन

TCL 60 Ultra Nxtpaper बिना किसी औपचारिक ऐलान के कोलंबियाई ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टेड देखा गया। हालांकि फिलहाल यह “आउट ऑफ स्टॉक” दिखाई दे रहा है, लेकिन लिस्टिंग ने फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का पूरा खुलासा कर दिया है। फोन कथित तौर पर 18 अगस्त को साइट पर लाइव हुआ था। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा 7.2 इंच डिस्प्ले है, जो खास एंटरटेनमेंट और रीडर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

रिटेल लिस्टिंग के मुताबिक TCL 60 Ultra Nxtpaper में 7.2-इंच का NXTPAPER LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कंपनी की NXTPAPER टेक्नोलॉजी खासतौर पर ब्लू लाइट और ग्लेयर को कम करने के लिए जानी जाती है, ताकि लंबे समय तक कंटेंट देखने पर आंखों पर कम दबाव पड़े।

TCL फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैकअप के लिए इसमें 5,200mAh बैटरी मौजूद है। फोन Android 15 आधारित TCL UI पर चलता है। इसमें IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट) और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट हुआ था।

TCL ने इसी साल जनवरी में भी अपनी NXTPAPER टेक्नोलॉजी के साथ P10 Color Ink Eye Protection स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो ई-इंक के विपरीत फुल-कलर पिक्चर को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर, 5010mAh बैटरी और 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

TCL 60 Ultra Nxtpaper कब लिस्ट हुआ था?

फोन 18 अगस्त 2025 को कोलंबियाई ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया।

TCL 60 Ultra Nxtpaper का डिस्प्ले कितना बड़ा है?

इसमें 7.2-इंच NXTPAPER LCD डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

फोन का प्रोसेसर कौन सा है?

TCL 60 Ultra Nxtpaper MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर चलता है।

कैमरा सेटअप में क्या मिलेगा?

50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (OIS, 3x ज़ूम), 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP फ्रंट कैमरा।

बैटरी कितनी है और क्या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है?

फोन में 5,200mAh बैटरी है, हालांकि लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग की डिटेल नहीं दी गई।

क्या फोन वॉटरप्रूफ है?

हां, यह IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और पानी से सुरक्षित होने का दावा करता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  3. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  4. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  5. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  6. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  9. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »