चीनी ग्लोबल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड टीसीएल ने गुरुवार को भारत में टीसीएल 562 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने 4 नए टीवी मॉडल भी पेश किए हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने दो मॉडल (एक कर्व्ड और एक फ्लैट अल्ट्रा एचडी) पी1 सीरीज में और दो टीवी मॉडल डी2900 सीरीज में लिए पेश किए हैं। टीसीएल के ये सभी डिववाइस अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
टीसीएल इंडिया के रीजनल डायरेक्टर ने एक बयान में कहा, ''भारत में स्मार्टफोन और टेलीविजन कैटेगरी में हमारी एंट्री एक रणनीति के तहत हुई है जिससे हम टेक्नलॉजी और इनोवेशन की तरफ अपनी प्रतिबद्धता को गति दे सकें।''
टीसीएल 562 स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर हीलियो पी10 एमटी6755एम प्रोसेसर, 3 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलता है।
इस डिवाइस में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा है। वहीं वाइड व्यू एंगल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टीसीएल 562 को पावर देने का काम करेगी 2960 एमएएच की बैटरी।
बात करें 48 इंच वाले पी1 कर्व्ड फुल एचडी स्मार्ट टीवी की तो इसे स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्क्रीन मिरर, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट और एक स्टोर है जहां आप ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस टीवी की कीमत 37,990 रुपये है।
टीसीएल डी2900 सीरीज के दो मॉडल में से एक 40 इंच (कीमत, 20,990 रुपये) और दूसरा 32 इंच (कीमत 13,990 रुपये) साइज़ में है। इनके साथ एएसआईसी प्रोसेसर, दो यूएसबी पोर्ट और एक एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है।
टीसीएल 43 इंच फ्लैट अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 31,990 रुपये है।