• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • TCL ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन और 1 फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

TCL ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन और 1 फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

TCL 20 Pro 5G की कीमत EUR 549 (लगभग 49,500 रुपये) से शुरू होती है और यह मरीन ब्लू और मूनडस्ट ग्रे वेरिएंट में आता है। TCL 20L की कीमत EUR 229 (लगभग 20,700 रुपये) से शुरू होती है और इसमें एक्लिप्स ब्लैक और लूना ब्लू कलर ऑप्शन आते हैं।

TCL ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन और 1 फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
ख़ास बातें
  • TCL 20 Pro, TCL 20L, TCL 20L+ में दी गई है Nxtvision डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
  • TCL Fold ‘n Roll की स्क्री 10 इंच तक होगी बड़ी
  • TCL 20S केवल उत्तरी अमेरिका में देगा दस्तक
विज्ञापन
TCL 20 Pro 5G, TCL 20L, TCL 20L+, TCL 20S और TCL Fold ‘n Roll कॉन्सेप्ट फोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की TCL 20 5G और TCL 20 SE के नए एडिशन हैं, जिनका ऐलान जनवरी में CES 2021 के दौरान किया गया था। नई टीसीएल 20 सीरीज़ के फोन एक्यूरेट कलर्स के लिए कंपनी की Nxtvision display ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले ब्लू लाइट को भी फिल्टर करता है और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। TCL Fold ‘n Roll ब्रांड का पहला फ्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन है, जो कि फोल्ड के साथ भी बड़ा डिस्प्ले प्रदान करता है और अनफोल्ड करने पर और भी ज्यादा बड़ा डिस्प्ले प्राप्त होता है।
 

TCL 20 Pro 5G, TCL 20L, TCL 20L+, TCL 20S, TCL Fold ‘n Roll price

TCL 20 Pro 5G की कीमत EUR 549 (लगभग 49,500 रुपये) से शुरू होती है और यह मरीन ब्लू और मूनडस्ट ग्रे वेरिएंट में आता है। TCL 20L की कीमत EUR 229 (लगभग 20,700 रुपये) से शुरू होती है और इसमें एक्लिप्स ब्लैक और लूना ब्लू कलर ऑप्शन आते हैं। TCL 20L+ की कीमत EUR 269 (लगभग 24,300 रुपये) से शुरू होती है और इसमें आपको मिल्की वे ग्रे और नॉर्थ स्टार ब्लू कलर वेरिएंट मिलते हैं। TCL 20S की कीमत की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह मॉडल नॉर्थ अमेरिका में मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। TCL Fold ‘n Roll फिलहाल एक कॉन्सेप्ट फोन है, जिसकी कीमत व उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

TCL 20 सीरीज़ के फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर भी फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

TCL 20 Pro 5G specifications

TCL 20 Pro 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित TCL UI पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 700 निट्स ब्राइटनेस और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसे Adreno 619 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है, माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसके स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, एक 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो कि एफ/2.2 अपर्चर के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में स्थित है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में टीसीएल 20 प्रो 5जी फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीए, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर (ऑप्शनल), डुअल लाइट सेंसर, डुअल आरजीबी सेंसर, ई-कंपास, गायरो सेंसर, हॉल स्विच, लीनियर मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.2x73x9.07mm और भार 190 ग्राम है।
 

TCL 20L, TCL 20L+ specifications

TCL 20L और TCL 20L+ के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं, प्रमुख अंतर कैमरा स्पेसिफिकेशन में मौजूद है। इन फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 500 निट्स ब्राइटनेस और 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। टीसीएल 20एल और टीसीएल 20एल प्लस दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे Adreno 610 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। TCL 20L फोन की स्टोरेज 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जबकि TCL 20L + में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।  

फोटोग्राफी के लिए टीसीएल 20एल फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर दिया गया है इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो कि एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है। TCL 20L+ में केवल 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एफ/1.79 अपर्चर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में फोन 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीए/ए-जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरो सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। फोन का डायमेंशन 166.2x76.9x9.1mm और भार 199 ग्राम है।
 

TCL Fold ‘n Roll specifications

TCL Fold ‘n Roll कॉन्सेप्ट फोन है, जिसकी झलक इवेंट में भी दिखाई गई थी। यह फोल्डिंग मैकेनिज्म में आता है, जो कि Huawei Mate X के समान ही है। इसमें 6.87 इंच डिस्प्ले दिया गया है, अनफोल्ड करने पर यह 8.85 इंच का रहता है और इसे 10 इंच तक एक्सटेंड कर सकते हैं। टीसीएल ने इसे स्मार्टफोन, फैबलेट और टैबलेट ऑल-इन वन नाम दिया है।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  2. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  3. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  5. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  8. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  10. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »