स्पाइस ने अपना एक्सलाइफ 511 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर 5,799 रुपये में लिस्ट किया गया है। अब तक
स्पाइस की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आधिकारिक
लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन के साथ कस्टमर्स को सेल्फी स्टिक और फ्लिप कवर भी मुफ्त मिलेगा।
स्पाइस एक्सलाइफ 511 प्रो एक डुअल-सिम हैंडसेट है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एक्सलाइफ 511 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो स्मार्टफोन 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन को पावर देगी 1750 एमएएच की बैटरी।
हैंडसेट का डाइमेंशन 145.5x73.7.8x9.4 मिलीमीटर है और यह डार्क ब्लू, ब्लैक और गोल्डन, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में लिस्टेड है।
पिछले महीने स्पाइस ने एक्सलाइफ सीरीज के
दो स्मार्टफोन एक्सलाइफ 403ई और एक्सलाइफ 480क्यू को क्रमशः 2,679 और 5,399 रुपये में लॉन्च किया था।
स्पाइस एक्सलाइफ 403ई स्मार्टफोन 4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256 एमबी रैम मौजूद है। हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 256 एमबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (16 जीबी तक) के जरिए बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वहीं,
स्पाइस एक्सलाइफ 480क्यू स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक डुअल सिम डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम है। हैंडसेट 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्पाइस एक्सलाइफ 480क्यू में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 1750 एमएएच की बैटरी है।