ट्रांज़िशन होल्डिंग्स के अधिकार वाली स्पाइस कंपनी ने बुधवार को भारत में
Spice F311 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड ओरियो के हल्के वर्ज़न गो एडिशन पर काम करेगा। कंपनी ने Spice F311 एंड्रॉयड गो हैंडसेट में फुल व्यू डिस्प्ले दिया है। साथ ही एक डेडिकेटिड सोशल शेयर की भी इसमें यूज़र को मिलेगी। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। Spice F311 को ब्लैक, रोज़ गोल्ड और रेड रंग वेरिएंट में लाया गया है। यह स्मार्टफोन नोकिया 1, लावा ज़ेड50 और माइक्रोमैक्स भारत गो जैसे फोन से मुकाबला करेगा।
Spice F311 की भारत में कीमत
Spice F311 की भारत में कीमत 5,599 रुपये है। इसे देशभर के ऑफलाइन बाज़ार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
Spice F311 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Spice F311 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर चलता है। इसमें फुल व्यू आईपीएस फुल लैमिनेशन डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है 18:9. फोन में काम करता है मीडियाटेक प्रोसेसर। कैमरे पर आएं तो Spice F311 में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। दोनों सेंसर ऑटोफोकस लेंस के साथ आए हैं।
स्टोरेज के लिए Spice F311 में 16 जीबी स्पेस है। इसे 32 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। हैंडसेट 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक को सपोर्ट करेगा। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 2400 एमएएच की बैटरी। साथ ही कंपनी ने इसके 240 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम का दावा किया है।