Spice ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन और पांच नए फ़ीचर फोन

ट्रांज़िशन होल्डिंग के साथ साझेदारी के साथ नए अवतार में आने वाली स्पाइस ने भारत में आठ नए मोबाइल डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें तीन स्मार्टफोन- स्पाइस एफ301, स्पाइस एफ302 और स्पाइस के601 हैं। इसके अलावा पांच फ़ीचर फोन- ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 भी पेश किए गए है। इन फोन की कीमत 1,180 रुपये से शुरू होती है। और अभी इनकी बिक्री सिर्फ नई दिल्ली में 11 जुलाई से शुरू होगी।

Spice ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन और पांच नए फ़ीचर फोन
ख़ास बातें
  • स्पाइस एफ302 और एफ601 में फिंगरप्रिंट स्कैनर है
  • पांच फ़ीचर फोन की शुरुआत 1,180 रुपये से शुरू होती है
  • सभी फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी
विज्ञापन
ट्रांज़िशन होल्डिंग के साथ साझेदारी के साथ नए अवतार में आने वाली स्पाइस ने भारत में आठ नए मोबाइल डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें तीन स्मार्टफोन- स्पाइस एफ301, स्पाइस एफ302 और स्पाइस के601 हैं। इसके अलावा पांच फ़ीचर फोन- ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 भी पेश किए गए है। इन फोन की कीमत 1,180 रुपये से शुरू होती है। और अभी इनकी बिक्री सिर्फ नई दिल्ली में 11 जुलाई से शुरू होगी।

याद दिला दें कि, स्पाइप ब्रांड के नए अवतार के समय, स्पाइस मोबिलिटी और ट्रांज़िशन होल्डिंग्स ने कहा था कि इस साल के अंत तक कंपनी 10 मोबाइल पेश करेगी। जिनमें से पांच स्मार्टफोन और पांच फ़ीचर फोन होंगे। हालांकि, अभी स्पाइस द्वारा दो और स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी, इन फ़ीचर फोन और स्मार्टफोन के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

स्पाइस एफ301, एफ302
ये दोनों स्मार्टफोन डुअल स्पीकर के साथ आते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 5,590 रुपये व 6,290 रुपये है। स्पाइस एफ301 का डिज़ाइन कलरफुल है और कंपनी इसमें दी गई 3डी इमर्सिव साउंड टेक्नोलॉजी को अहम ख़ासियत बता रही है। जबकि स्पाइस एफ302 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा कंपनी ने फेसमास्क टेक्नोलॉजी भी दी है जिसके जरिए आप सेल्फी के लिए स्नैपचैट जैसे फिल्टर इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पाइस के601
इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है और इसकी कीमत 7,290 रुपये है। स्पाइस के601 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कई तरह के जेस्चर और क्लिक सपोर्ट करता है। जैसेकि फिंगरप्रिंट स्कैनर पर क्लिक करके आप कॉल ऐप या कैमरा ऐप को एक्सेस कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में पर्सनल शॉर्टकट के तौर पर पांच फिंगरप्रिंट तक कस्टमाइज़ किए जा सकतें हैं।

स्पाइस ज़ेड सीरीज़- फ़ीचर फोन
ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 फ़ीचर फोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। और एक सुपर बैटरी मोड के चलते फोन ज़्यादा स्टैंडबाय टाइम देते हैं। इन फोन में तेज साउंड मिलता है और एफएम रेडियो व म्यूज़िक प्लेयर के लिए शॉर्टकट बटन दिए गए हैं। इन डिवाइस में एक किंग वॉयस फ़ीचर है जिससे यूज़र वॉयस सपोर्ट से असिस्ट हो सकने वाले स्मार्ट कीपैड डिवाइस के जरिए नेविगेट कर सकते हैं। ज़ेड101 और ज़ेड202 में एक 2500 एमएएच ककी बैटरी है जिसके 35 घंटे से ज़्यादा का टॉक टाइम और 500 घंटे से ज़्यादा का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा ज़ेड201 और ज़ेड301 में डुअल स्पीकर हैं। वहीं ज़ेड202 एक पावर बैंक फ़ीचर के साथ आता है जो दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते है। ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 की कीमत क्रमशः 1,180 रुपये, 1,240 रुपये, 1,625 रुपये, 1,690 रुपये और 1,850 रुपये है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Spice, Spice mobile, Spice smartphone, spice feature phone
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, इतना मिल रहा डिस्काउंट
  2. Teclast का सस्ता टैबलेट T60 Plus 16GB तक रैम, 8000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. Upcoming Smartphones November 2024: Redmi A4 5G, Vivo Y300, Vivo X200 जैसे कई धांसू फोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च
  4. Realme Narzo N65 5G फोन Rs 11 हजार से भी सस्ते में! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, Amazon पर धांसू डील
  5. BSNL ने शुरू की देश भर में Wi-Fi रोमिंग, अगले वर्ष लॉन्च होगा कंपनी का 5G नेटवर्क
  6. 70 करोड़ साल पहले पृथ्वी बन गई थी 'बर्फ का गोला!'
  7. Coldplay अहमदाबाद के 'दूसरे शो' में भी टिकटों का 'हाउसफुल!' हजारों फैंस निराश
  8. Bluesky क्या है? Elon Musk के X (पहले Twitter) को छोड़ Bluesky पर शिफ्ट हो रहे लाखों यूजर!
  9. Vivo S20 फोन में होगी 16GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट! Geekbench पर खुलासा
  10. Huawei Mate 70 स्मार्टफोन सीरीज 6000mAh बैटरी, HarmonyOS Next के साथ 26 नवंबर को होगी लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »