स्पाइस ने अपने एक्सलाइफ सीरीज के दो नए स्मार्टफोन एक्सलाइफ 403ई और एक्सलाइफ 480क्यू पेश किए हैं। दोनों ही हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।
स्पाइस एक्सलाइफ 403ई को 2,679 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि
स्पाइस एक्सलाइफ 480क्यू को 5,399 रुपये में। इन दोनों हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी के इसके बारे में बताएगी।
कंपनी की लिस्टिंग के मुताबिक, स्पाइस एक्सलाइफ 403ई स्मार्टफोन 4 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज़ सिंगल-कोर प्रोसेसर और 256एमबी रैम के साथ आएगा। हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 256एमबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (16जीबी तक) के जरिए बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्पाइस एक्सलाइफ 403ई में 1400एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 3जी नेटवर्क पर 5 घंटे का टॉक टाइम और 48 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 124x64x9.5 मिलीमीटर है और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
वहीं, स्पाइस एक्सलाइफ 480क्यू स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक डुअल सिम डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी का रैम है। हैंडसेट 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्पाइस एक्सलाइफ 480क्यू में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 1750एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 133.5x68.5x9.4 मिलीमीटर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: