चीन की ट्रांज़िशन होल्डिंग्स और भारत की स्पाइस मोबिलिटी की साझेदारी में बनी स्पाइस डिवाइस ने गुरुवार को भारत में अपना वी801 लॉन्च कर दिया। कंपनी स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर को जोर-शोर से पेश कर रही है और दावा है कि 0.1 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा डुअल ऐप के लिए सपोर्ट मिलता है यानी आप फोन में सोशल मीडिया ऐप जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के दो अकाउंट चला सकते हैं। स्पाइस वी801 की कीमत 7,999 रुपये है और यह फोन ऑफलाइन रिटेलर के जरिए उपलब्ध है।
Spice V801 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन में एक 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू है। वी801 में एक 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है।
फोटोग्राफी की बात करें तो स्पाइस वी801 में रियर और फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। रियर कैमरा जहां ऑटोफोकस सपोर्ट करता है वहीं वाइड-एंगल सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 सपोर्ट करता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें एक ऐप क्लोनिंग फ़ीचर है।
स्पाइस वी801 में एक 2700 एमएएच की बैटरी है जिसके 270 घंटे तक का स्टैंडबाय देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, माइक्रोयूएसबी के साथ 4जी वीओएलटीई और वीआईएलटीई सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन की मोटाई 8.3 मिलीमीटर है।