सोनी ने सोमवार को नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन एक्सपीरिया एल1 लॉन्च किया। कंपनी ने इस हैंडसेट में शार्प डिस्प्ले होने की बात कही है जिसमें किनारे से किनारे तक स्क्रीन है। नए डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर में उपलब्ध कराया गया है।
स्मार्टफोन में सोनी के डिज़ाइन पैटर्न को बरकरार रखा गया है, यानी डिस्प्ले में बेज़ल बेहद ही कम है। सोनी एक्सपीरिया एल1 में डिस्प्ले फ्रंट पैनल पर पूरी तरह से फैला हुआ है। हालांकि,
एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम और
एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन की तरह इसमें भी टॉप व निचले हिस्से में बेज़ल ज़्यादा है। इन दोनों स्मार्टफोन को
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार हैं जिस वजह से इसे हाथों में रखने में आसानी होगी।
सोनी एक्सपीरिया एल1 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी चिपसेट के साथ माली टी720 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
सोनी एक्सपीरिया एल1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस सेंसर काअपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
डुअल सिम एक्सपीरिया एल1 की बैटरी 2620 एमएएच की है। बैटरी की बचत के लिए यह स्टेमिना मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151x74x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम। सोनी ने इस बजट स्मार्टफोन में एक्सपीरिया एक्शन्स फ़ीचर भी दिया है।
अभी तक कंपनी की ओर से सोनी एक्सपीरिया एल1 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एंड्रॉयडहेडलाइन्स के अनुसार इस फोन को चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च किया जाना है।