सोनी ने देश में अपने
एक्सपीरिया एक्सए1 और
एक्सपीरिया ए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी हैं। गैजेट्स 360 को पता चला है कि कंपनी ने रिटेल पार्टनर को डिवाइस की कीमतें कम होने की पुष्टि कर दी है। एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा को19,990 रुपये और 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब ये स्मार्टफोन 17,990 रुपये और 27,990 रुपये में उपलब्ध होंगे। 19 सितंबर, मंगलवार से देशभर में सभी सोनी और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से फोन को इन दाम में खरीदा जा सकता है। ख़बर लिखे जाने तक, एक्सपीरिया एक्सए1 फ्लिपकार्ट पर अभी पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध है जबकि अमेज़न इंडिया पर दोनों फोन को नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
सोनी एक्सपीरिया एक्स1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की नई कीमतों के जरिए सोनी का इरादा ग्राहकों को आकर्षित करना है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 को भारत में अप्रैल में जबकि एक्सए1 अल्ट्रा को
जुलाई में उपलब्ध कराया गया था। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसकी अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा।
एक्सपीरिया एक्सए1 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और इसमें एक 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन व्हाइट, ब्लैक और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
वहीं दूसरी तरफ़, एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा में एक 6 इंच (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। और इसमें एक 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी880 एमपी2 900 मेगाहर्ट्ज़ जीपीयू और 4 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सए1 अल्ट्रा में एक 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एग्ज़ॉमॉर आरएस इमेज सेंसर, हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ आता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो एक्सए1 में 8 मेगापिक्सल कैमरा है जबकि एक्सए1 अल्ट्रा में फ्रंट फ्लैश, 23एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल एग्ज़ॉमॉर आरएस सेंसर है।
एक्सपीरिया एक्सए1 में 2300 एमएएच बैटरी है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा में 2700 एमएएच की बड़ी बैटरी है जबकि कनेक्टिविटी के लिए एलटीई (4जी), एलटीई कैट6/4, जीएसएम जीपीआरएस/एज (2जी) और यूएमटीएस एचएसपीए+ (3जी) जैसे फ़ीचर हैं।