Sony Xperia 5 II स्मार्टफोन को पेश कर दिया गया है, जो कि प्रभावशाली फीचर्स से लैस है। यह फोन एन्हैंस्ड गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। हालांकि, सोनी एक्सपीरिया 5 ll स्मार्टफोन को US और UK के चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। सोनी एक्सपीरिया 5 ll स्मार्टफोन यूएस में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे, वहीं यूके में इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन की सेल इस साल के अंत तक शुरू होगी।
Sony Xperia 5 II price
सोनी एक्सपीरिया 5 ll स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 78,000 रुपये) है।
यूरोपियन मार्केट में
Sony Xperia 5 II फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि
अमेरिकी मार्केट में ब्लैक, ब्लू, ग्रे और पिंक ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल यूरोपियन मार्केट में ऑटम 2020 से
शुरू होगी, हालांकि
Sony ने फिलहाल सेल की सही तारीख का ऐलान नहीं किया है।
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन की कीमत अमेरिका में $949 (लगभग 70,000 रुपये) है और इसकी सेल 4 दिसंबर से शुरू होगी। फिलहाल, भारतीय बाज़ार में इस फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया गया है।
Sony Xperia 5 II specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) सोनी एक्सपीरिया 5 II एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच-सेंपलिंग रेट को स्पोर्ट करता है। फोन में भी 21: 9 का आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है और यह DCR-P3 कलर स्पेस के 100 प्रतिशत कवरेज के साथ HDR को सपोर्ट करता है। सोनी एक्सपीरिया 5 II ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है।
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज के मामले में, सोनी एक्सपीरिया 5 II में 128 जीबी UFS स्टोरेज दी गई है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, एनएउसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सोनी का कहना है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। 158x68x8mm के इस फोन का बार 163 ग्राम है।
फीचर्स की बात करें, तो सोनी एक्सपीरिया 5 II फोन 240Hz मोशन ब्लर रिडक्शन, बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए DSEE अल्टीमेट, IP65/68 वाटर रसिस्टेंट और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है।