स्मार्टफोन ख़रीदने से पहले हम और आप कीमत के साथ उसके स्पेसिफिकेशन पर भी नज़र रखते हैं। इस दौरान ज्यादा ध्यान डिवाइस में मौजूद प्रोसेसर और रैम पर होता है। हर यूज़र अपने अगले स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर की उम्मीद तो रखता ही है, साथ में ज्यादा से ज्यादा रैम भी चाहता है।
किसी और कंम्प्यूटिंग डिवाइस की तरह स्मार्टफोन को प्रोग्राम एग्जीक्यूट करने के लिए रैंडम एक्सेस मैमोरी (रैम) की जरूरत होती है। फोन की परफॉर्मेंस बहुत हद तक रैम पर निर्भर करती है। आज की तारीख में स्मार्टफोन में जिस तरह के फीचर्स आ रहे हैं, उसके लिए 1 जीबी का रैम बेहद जरूरी है।
फोन निर्माता कंपनियों को भी अपने कस्टमर्स की उम्मीदों की जानकारी है तभी वे इन दिनों डिवाइस में ज्यादा से ज्यादा जीबी के रैम देने की कोशिश में रहते हैं। कुछ कंपनियों ने तो 10,000 रुपये के अंदर ही 3 जीबी का रैम दिया है। हम साफ कर दें कि ज्यादा रैम से फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होने की गारंटी नहीं मिलती। लेकिन आम ग्राहक के तौर पर यह हमें लुभाता तो है ही। हमने आपके लिए चुनिंदा हैंडसेट ढूंढ निकाले हैं जो 3 जीबी रैम से लैस हैं और इनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है।
कूलपैड नोट 3कूलपैड नोट 3 हैंडसेट 8,999 रुपये में
एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। कूलपैड नोट 3 में 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 3 जीबी का रैम मौजूद है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। डिवाइस 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे के साथ आएगा और साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। स्मार्टफोन में वीडियो चैटिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इंटेक्स क्लाउड स्विफ्टदेश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने
अक्टूबर महीने में अपना क्लाउड स्विफ्ट हैंडसेट लॉन्च किया था।
इंटेक्स क्लाउड स्विफ्ट स्मार्टफोन की कीमत 8,888 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध है। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 320 पीपीआई। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735ए चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
एसर लिक्विड ज़ेड630एसअब बात
एसर लिक्विड ज़ेड630एस की। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले है। यह कंपनी के ज़ीरो एयर गैप स्क्रीन से लैस है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के ऊपर लिक्विड यूआई का इस्तेमाल किया गया है। ज़ेड630एस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी। लिक्विड ज़ेड630एस में भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। लिक्विड ज़ेड630एस स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस 5साल 2013 में देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने लंबे इंतज़ार के बाद अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस कैनवस 5
पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है।
माइक्रोमैक्स कैनवस 5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी2 जीपीयू मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ज़ोपो स्पीड 7 प्लस14,999 रुपये में मिलने वाला
ज़ोपो स्पीड 7 प्लस एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 13.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एलईडी फ्लैश भी। वहीं, सेल्फी के दीवानों के लिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।
ज़ोपो स्पीड 7ज़ोपो स्पीड 7 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट 3 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिसके ऊपर कंपनी के अपने ज़ेड यूआई का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
विकेडलीक वैमी टाइटन 5यह एक डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय डिवाइस है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
विकेडलीक वैमी टाइटन 5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) का आईपीएस ओजीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 401 पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753एम चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौजूद है 3 जीबी का रैम और एआरएम माली-टी720 जीपीयू। वैमी टाइटन 5 में सैमसंग के3एल2 सीएमओएस सेंसर और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा। इस हैंडसेट की कीमत 14,990 रुपये है।
इंटेक्स एक्वा ऐस4जी कनेक्टिविटी से लैस
एक्वा ऐस स्मार्टफोन में 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह स्क्रीन एचडी रिज़ॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) वाला है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी के रैम से लैस है। इस हैंडसेट को सितंबर महीने में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
ज़ोलो ब्लैक 1एक्सज़ोलो ब्लैक 1एक्स में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसके ऊपर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए 450 मेगाहर्ट्ज़ माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। 3 जीबी के रैम से लैस इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2400 एमएएच की बैटरी।
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5आसुस ने अपने ज़ेनफोन सेल्फी, ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 और ज़ेनफोन 2 डिलक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग अगस्त महीने में शुरू की थी। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 3 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी।
ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल) में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैचरी है। स्मार्टफोन में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
शाओमी एमआई4शाओमी एमआई 4 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाला डिवाइस है। हैंडसेट में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ है 3 जीबी का रैम। Mi 4 में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिस पर जेडीआई ओजीएस फुल लेमिनेशन का भी इस्तेमाल किया गया है। शाओमी एमआई 4 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में 3080 एमएएच की बैटरी है।
हॉनर 6हॉनर 6 सिंगल सिम हैंडसेट है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके ऊपर कंपनी के इमोशन यूआई 2.3 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 5 इंच का जेडीआई फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 445 पीपीआई। फोन में ऑक्टा-कोर एचआई सिलिकॉन किरिन 920 प्रोसेसर है। इसके साथ है माली टी628 जीपीयू और 3 जीबी का रैम। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।