हैंडसेट निर्माता कंपनियां तेज़ी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। अब कंपनियां हर दूसरे महीने एक ही सेगमेंट में नया प्रोडक्ट उतार देती हैं। ऐसी स्थिति में पुराने स्मार्टफोन को लुभावना बनाए रखने के लिए कीमतों में कटौती के अलावा अन्य कोई विकल्प शेष नहीं रहता। इस महीने Poco F1, Huawei Y9 (2019), Nokia 3.2, Nokia 4.2, Oppo A1k, Oppo A5s, Nokia 8.1, Oppo F11 Pro और Oppo A5 स्मार्टफोन सस्ते किए गए हैं।
हम आपको लेख में ज़िक्र किए गए स्मार्टफोन पर विचार करने को कहेंगे जिन्हें इस महीने सस्ता किया गया है। जून 2019 (June 2019) माह में Huawei, Xiaomi, Nokia और Oppo ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। सबसे बड़ी कटौती Nokia 8.1 की कीमत में हुई है। यह फोन लॉन्च कीमत से 7,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है।
Poco F1
कीमत में
कटौती के बाद अब
Poco F1 का 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट केवल 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। खबर लिखे जाने तक Poco F1 नई कीमत के साथ Mi.com और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए लिस्ट है। Xiaomi ने गैजेट्स 360 को इस बात की पुष्टि की थी कि कीमत में कटौती आधिकारिक है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि यह अनिश्चित समय के लिए है। लेकिन कंपनी ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि Poco F1 की कीमत में कटौती स्थायी है या नहीं। लेकिन फिलहाल यह कम दाम पर उपलब्ध है, याद करा दें कि कुछ समय पहले Poco F1 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई थी जिसके बाद पोको एफ1 के इस मॉडल को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा था।
Huawei Y9 (2019)
हुवावे वाई9 (2019) की कीमत में बड़ी
कटौती हुई है। Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को बीते कुछ दिनों से ही 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है। दाम में 3,000 रुपये की कटौती के बाद हुवावे वाई9 (2019) 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है।
हुवावे का यह बजट स्मार्टफोन दो फ्रंट और दो रियर कैमरे, 6.5 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन, ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कीमत में कटौती स्थाई है या अस्थाई।
Nokia 3.2 की भारत में नई कीमत
नोकिया इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर यह हैंडसेट अब सस्ते में बेचा जा रहा है। Nokia 3.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये से
कम करके 8,490 रुपये कर दी गई है। वहीं, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 10,290 रुपये में बेचा जा रहा है। पहले इसका दाम 10,790 रुपये था।
Nokia 4.2
नोकिया 4.2 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 10,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में
कटौती के बाद यह मॉडल 10,490 रुपये में बेचा जा रहा है।
Oppo A1k
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने इस माह अपनी ए सीरीज़ के Oppo A1k स्मार्टफोन की कीमत में
कटौती की थी। भारतीय मार्केट में ओप्पो ए1के के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कटौती के बाद यह 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Oppo A5s
ओप्पो ए5एस के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में
कटौती के बाद यह मॉडल 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Oppo A5s को नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Nokia 8.1
नोकिया 8.1 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को भारत में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में
कटौती के बाद इस मॉडल को नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर 19,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कटौती के बाद यह मॉडल 22,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Oppo F11 Pro (64 जीबी वेरिएंट)
ओप्पो एफ11 प्रो को इस साल मार्च में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। Oppo F11 Pro के 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल को भारत में 24,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन मई में पहली बार हैंडसेट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद यह 22,990 रुपये में बेचा जा रहा था। अब एक बार फिर इस माह Oppo F11 Pro की कीमत में 2,000 रुपये की
कटौती की गई है और अब कटौती के बाद यह 20,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यह वेरिएंट 23,990 रुपये में बिकता रहेगा।
Oppo A5
ओप्पो ए5 के 64 जीबी वेरिएंट को भारत में 12,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब
कटौती के बाद यह मॉडल 11,990 रुपये में बेचा जाएगा। Flipkart पर ओप्पो ए5 का 64 जीबी वेरिएंट नई कीमत में उपलब्ध है।