जापानी कंपनी शार्प ने अपना पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एक्वॉस 507एसएच घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि
शार्प एक्वॉस 507एसएच जापान का पहला एंड्रॉयड वन फोन है जिसे गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है। इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
गूगल का कहना है कि शार्प एक्वॉस 507एसएच एंड्रॉयड वन फोन को 18 महीने तक कंपनी की ओर से एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा।
एक्वॉस 507एसएच में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईजीज़ेडओ एलसीडी 2.5डी डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन भी मौजूद है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एक्वॉस 507एसएच में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 (एमएसएम8952) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। स्मार्टफोन में 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल संभव होगा। एक्वॉस 507एसएच स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें 3010 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी हैंडसेट के साथ क्विक चार्ज़र नहीं दे रही है।
शार्प एक्वॉस 507एसएच में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इससे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एक्वॉस 507एसएच के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 142x71x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 135 ग्राम।