सैमसंग ने डिजिटल टीवी ट्यूनर वाला अपना पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 डीटीवी लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी जे सीरीज का यह नया स्मार्टफोन अभी एक्सक्लूसिव तौर पर फिलीपींस में मिलेगा और दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 डीटीवी की सबसे बड़ी खासियत है इसका फोन में टेलिविज़न ब्राडकास्ट करने की क्षमता होना। इसकी कीमत 6,990 फिलीपींस डॉलर (करीब 10,000 रुपये) है और इसके ऑनलाइन उपलब्ध होने की उम्मीद है। खबर लिखे जाने तक यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है।
द नेक्स्ट वेब की खबर के
मुताबिक, हो सकता है कि गैलेक्सी जे2 डीटीवी में दिया गया टेलीविज़न ब्रॉडकास्ट फीचर दूसरे देशों में काम नहीं करे। क्योंकि फिलीपींस इंटिग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग (आईएसडीबी) स्टैंडर्ड सपोर्ट करता है। जबकि पूरे यूरोप और अमेरिका क्रमशः डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्टिंग (डीवीबी) और एडवांस्ड टेलीविज़न सिस्टम कमेटी (एटीएससी) स्टैंडर्ड सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 डीटीवी में 4.7 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया ज सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
डुअल सिम वाले गैलेक्सी जे2 डीटीवी दो माइक्रो-सिम कार्ड सपोर्ट करता है। और इसमें जीपीआरएस/एज, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।
बता दें कि सैमसंग ने अभी तक यह नहीं बताया है कि गैलेक्सी जे2 डीटीवी किस एंड्रॉयड वर्जन पर चलेगा। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी। यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर और वज़न 130 ग्राम है।