Samsung Exynos 1080 मोबाइल प्रोसेसर को 5nm EUV प्रोसेस-बेस्ड चिप के रूप में पेश किया है, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ आती है। यह 4+3+1 कोर कॉन्फिग्रेशन के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और यह हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि किस फोन को इस नए प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। 5एनएम आधारित प्रोसेसर होने के नाते, यह Apple के A14 और Huawei के किरिन 9000 जैसे प्रोसेसर में शामिल हो जाता है, लेकिन यह मिड-रेंज प्रोसेसर है।
Samsung Exynos 1080 specifications
Samsung के ऑक्टा-कोर
Exynos 1080 प्रोसेसर 4+3+1 कोर कॉन्फिग्रेशन को फॉलो करता है, जिसमें चार कोर्टेक्स-ए55 कोर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है, तीन कोर्टेक्स-ए78 कोर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6 गीगाहर्ट्ज़ है और एक कोर्टेक्स-ए78 कोर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इस प्रोसेसर में ग्राफिक्स हैंडल करने के लिए Mali-G78 MP10 GPU भी शामिल है।
इस प्रोसेसर में ऑनबोर्ड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) और डिजिटल सिंगल प्रोसेसर (DSP) शामिल है, जो कि एक्सिनॉस 1080 को प्रति सेकेंड 5.7 ट्रिलियन ऑपरेशन चलाने की इज़ाजत देता है। इसके अलावा इसके साथ तेज़ और अधिक सुरक्षित ऑन-डिवाइस AI सपोर्ट भी आता है।
कनेक्टिविटी के लिए एक्सिनॉस 1080 में 5G NR Sub-6GHz, 5G NR mmWave, एलटीई, Wi-Fi (802.11ax), ब्लूटूथ 5.2 और एफएम रेडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड जीपीएस, ग्लोनास, BeiDou और गैलिलियो सपोर्ट आदि भी मिलता है। मैमोरी और स्टोरेजी की बात करें, तो Exynos 1080 में LPDDR5 और LPDDR4x रैम के साथ-साथ UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
डिस्प्ले सपोर्ट के लिए यह नया प्रोसेसर HDR10+ कम्पैटिबल है और यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ WQHD डिस्प्ले को भी हैंडल कर सकता है। यह 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। एक्सिनॉस 1080 सिंगल कैमरा सेटअप के साथ 200 मेगापिक्सल कैमरा को और जहां दोनों सेंसर 32 मेगापिक्सल के होंगे वह वहां डुअल कैमरा सेटअप को हैंडल कर सकता है। यह HEVC (H.265)/H.264/VP8/VP9 ( 10 बिट केवल HEVC और VP9 के साथ) 60fps पर 4K वीडियो को प्रोसेस करने में सक्षम हैं।
Samsung ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि किस फोन के साथ Exynos 1080 प्रोसेसर को पेश किया जाएगा, लेकिन पिछले महीने सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Galaxy S21 सीरीज़ के साथ नए मोबाइल प्रोसेसर को फीचर किया जा सकता है। इसके अलावा, दूसरी
रिपोर्ट में यह संकेत दिए गए थे कि आगामी Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर से लैस होंगे।