दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का अगला Unpacked इवेंट जुलाई में हो सकता है। इसमें Galaxy Z Fold 6 को लॉन्च किया जा सकता है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। इसकी कवर स्क्रीन भी बड़ी हो सकती है।
टिप्सटर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Galaxy Z Fold 6 की कथित इमेज पोस्ट की है। इसका डिजाइन
सैमसंग के Galaxy S24 Ultra जैसा दिख रहा है। इसकी स्क्रीन भी बड़ी हो सकती है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.3 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। कंपनी के Galaxy Z Fold 5 की कवर स्क्रीन 6.2 इंच की थी।
सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। सैमसंग के पेटेंट के लिए एक आवेदन से यह संकेत मिला है। इस तरह का फीचर GalaxyAI सुइट में पहले से मौजूद है। पेटेंट के इस आवेदन से कुछ नए फंक्शंस होने का भी पता चल रहा है। हाल ही में इस बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन Chosun Biz की एक रिपोर्ट (टिप्सटर @Tech_Reve के जरिए) में बताया गया था कि कंपनी की ओर से दिया गया यह पेटेंट का आवेदन कोरिया इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर दिखा है।
इस वर्ष की शुरुआत में सैमसंग ने Galaxy S24 को लॉन्च किया था। इस सीरीज के बेस मॉडल S24 में डायनैमिक 2X डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 4,000 mAh की बैटरी थी। इसे दो RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया था। कंपनी इस
स्मार्टफोन का एक अन्य वेरिएंट जल्द लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर Abhishek Yadav ((@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमेज शेयर की थी जिसमें Galaxy S24 के 8 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस दिख रहा है। इस इमेज में यह प्राइस 74,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB और 8 GB + 512 GB वेरिएंट्स के प्राइस क्रमशः 79,999 रुपये और 89,999 रुपये के हैं। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल HD+ डायनैमिक 2X डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें Exynos 2400 चिपसेट12 GB तक के RAM और 512 GB तक की स्टोरेज के साथ है।