Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ की तस्वीरें लीक

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की ताजा तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों को वेंचरबीट के इवान ब्लास ने लीक किया है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि डिज़ाइन के लिहाज़ से आने वाले फोन में पिछली जेनरेशन के गैलेक्सी एस8 की झलक देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ की तस्वीरें लीक
ख़ास बातें
  • इवान ब्लास ने ट्वीट कर गैलेक्सी एस9 की लीक तस्वीरें पोस्ट कीं
  • एक डेवलेपर ने सेटिंग ऐप में इंटेलीजेंट स्कैन को देखा
  • इंटेलीजेंट स्कैन, आइरिस स्कैन व फेस अनलॉक सेंसर के साथ काम करता है
विज्ञापन
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की ताजा तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों को वेंचरबीट के इवान ब्लास ने लीक किया है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि डिज़ाइन के लिहाज़ से आने वाले फोन में पिछली जेनरेशन के गैलेक्सी एस8 की झलक देखने को मिलेगी। गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच डिस्प्ले जबकि गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच डिस्प्ले होने का पता चलता है। एक दूसरी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इन फोन में 'इंटेलीजेंट स्कैन' टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके जरिए फोन से ख़राब रोशनी होने की स्थिति में आइरिस स्कैनर और फेस रिकग्निशन के साथ ज़्यादा बेहतर तरीके से डिवाइस अनलॉक करने में मदद मिलेगी।

जैसा कि हमने बताया, टिप्सटर इवान ब्लास ने 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस9 सीरीज़ में पुराने डिज़ाइन के दोहराव की बात कही है। वेंचरबीट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल आने वाले सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपोनेट के लिहाज़ से थोड़-बहुत ही अपग्रेड होगा। गैलेक्सी एस9 सीरीज़ को अमेरिका और चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर जबकि भारत सहित दूसरे बाज़ारों में सैमसंग एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस साल आने वाले गैलेक्सी एस9+ के एक नए 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। दोनों फोन में क्वाडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा जो घुमावदार किनारों के साथ आएगा। रिपोर्ट में जहां फोन के रियर से जुड़ी कोई तस्वीर नहीं है, लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर के रियर पर कैमरे के नीचे होने की उम्मीद है। वेंचरबीट ने यह भी दावा किया है कि गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, एक डेवलेपर ने सैमसंग के सेटिंग ऐप में ‘Intelligent Scan’ के बारे में देखा। यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो के मुताबिक, सैमसंग ने इंटेलीजेंट स्कैनर के बारे में बताया है कि इसके जरिए आइरिस स्कैनर और फेस अनलॉक सेंसर एक साथ कम रोशनी में भी बेहतर परफॉर्म करेंगे। इस फ़ीचर को आने वाले गैलेक्सी एस9 के अलावा पिछले साल के गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट 8 में भी रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।


सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही 25 फरवरी को एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेजे हैं। गैलेक्सी एस9 सीरीज़ को सबसे पहले इसी इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट में '9' नंबर का ज़िक्र है और गैलेक्सी एस9 में पहले से बेहतर कैमरा दिए जा सकता है। ख़बरों से संकेते मिले हैं कि आने वाले फ्लैगशिप में सैमसंग अपर्चर एफ/1.5 वाला लेंस देगी। एक लीक से यह भी पता चला हि कि इन फोन में 'सुपर स्पीड' कैमरा टेक्नोलॉजी, एक 'सुपर स्लो-मोड' और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी होंगे।

गैलेक्सी एस9+ के एक्सक्लूसिव 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को चुनिंदा बाज़ारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  2. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
  3. अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ मेला, सामने आई तस्‍वीरें, जानें पूरी‍ डिटेल
  4. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  5. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  6. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  7. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  8. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  9. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  10. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »