सैमसंग के
गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ को लॉन्च होने में सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं। और लॉन्च से पहले कंपन ने इसक नई डिफॉल्ट रिंगटोन ओवर द हॉरिज़ॉन लॉन्च करने का फैसला किया है। सैमसंग लंबे समय से इस रिंगटोन को अपने डिवाइस में प्रीलोड करती रही है और हर साल इसमे म्यूज़िक ट्रेंड के हिसाब से बदलाव करती रही है। इस साल, सैमसंग ने जैकब कॉलियर के साथ साझेदारी की है।
दक्षिण कोरियाई कोरियन कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने यूट्यूब पर एक नया वर्ज़न
अपलोड किया है। इस वीडियो में जैकब कोलियर को 'वन-मैन बैंड' इफेक्ट के साथ करीब 16 वाद्य यंत्रों को एक मोशन कंट्रोल कैमरा के इस्तेमाल के साथ बजाते हुए दिखाया गया है। सैमसंग ने पुष्टि की है कि नई ट्यून को 29 मार्च को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस8 में प्रीलोड किया जाएगा।
यह स्मार्टफोन न्यूयॉर्क में होने वाले कंपनी के
गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। और यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होग। र्यूमर मिल की ख़बरों मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 799 यूरो (करीब 56,000 रुपये), गैलेक्सी एस+ की कीमत 899 यूरो (करीब 63,000 रुपये), नए गियर वीआर की कीमत 129 यूरो (करीब 9,000 रुपये), नए गियर 360 की कीमत 229 यूरो (करीब 16,100 रुपये) होगी। इसके अलावा एक कॉन्टिन जैसी एक्सेसरी डेक्स को भी 150 यूरो (करीब 10,500 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में 5.8 इंच और 6.2 इंच सुपर एमोलेड प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले है। जो क्वाडएचडी+ डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन (2400x2960 पिक्सल) के साथ आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा लेकिन कुछ बाज़ारों में से कंपनी के एक्सीनॉस 8895 चिप के साथ पेश किया गया है। इनमें 4 जीबी रैम होगी, हालांकि चीन और दक्षिण कोरिया में कंपनी 6 जीबी रैम वेरिएंट पेश कर सकती है।
ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे और डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करते हैं। कैमरे की बात करें तो इन फोन में 12 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग के साथ आएंगे। इनमें एक आइरिस स्कैनर और एक फेसियल रिकग्निशन फ़ीचर हो सकता है। दोनों फोन में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।