Samsung Galaxy S8 Active में है 4000 एमएएच बैटरी और नहीं टूटने वाला स्क्रीन

कई लीक के बाद, सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को अभी एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर लिस्ट किया गया है। और 30 महीनों की कीमत पर 28.34 डॉलर (करीब 1,800 रुपये) प्रति महीने की कीमत पर फोन को कैरियर के सब्सक्राइबर AT&T Next से प्री-बुक कर सकते हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 8 अगस्त 2017 12:30 IST
ख़ास बातें
  • सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में शैटरप्रूफ डिस्प्ले है
  • इस फोन मेंं 4000 एमएएच बैटरी है
  • इस स्मार्टफोन को मिलिट्री स्तर का सर्टिफिकेशन मिला है
कई लीक के बाद, सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को अभी एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर लिस्ट किया गया है। और 30 महीनों की कीमत पर 28.34 डॉलर (करीब 1,800 रुपये) प्रति महीने  की कीमत पर फोन को कैरियर के सब्सक्राइबर AT&T Next से प्री-बुक कर सकते हैं। जबकि अनलॉक कीमत 849.99 डॉलर (करीब 54,100 रुपये) है। सभी एक्टिव वेरिएंट की तरह, Samsung Galaxy S8 Active की सबसे अहम ख़ासियत है इसका भरोसेमंद और मजबूत होना। जिससे फोन को असाधारण परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करना आसान रहता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव अभी AT&T पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह स्टोर में 11 अगस्त से मिलेगा। जिसका मतलब है कि AT&T के पास कुछ दिनों के लिए ही फोन एक्सक्लूसिव रहेगा। यह स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा और इसकी सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दी गई मिलिट्री स्तर की सुरक्षा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में एक शैटरप्रूफ डिस्प्ले है (फोन को 5 फीट की ऊंचाई से समतल जमीन से गिराने पर कोई नुकसान नहीं होगा)। यह फोन डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है और इसमें एक मेटल फ्रेम बंपर है जिसे फोन को गिरने, रगड़ने और खंरोच लगने से भी नुकसान नहीं होगा। फोन का रियर कवर भी रग्ड है जिस पर एक सिक्योर ग्रिप के साथ टफ़ टेक्स्चर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 30 मिनट के लिए 5 फीट गहरे पानी में रहने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। इस डिवाइस ने मिलिट्री स्पेसिफिकेशन (MIL-STD-810G) हासिल किया है यानी फोन को 21 चुनिंदा परिस्थितियां पर टेस्ट किया गया जिनमें एक्स्ट्रीम तापमान, डस्ट, शॉक/वाइब्रेशन और लो प्रेशर/हाई अल्टीट्यूड शामिल है।

कुछेक बदलाव को छोड़कर इस फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एस8 जैसे ही हैं। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और इससे 32 घंटे तक का टॉक टाइम, 5 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 113 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और सिंगल-नैनौ सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2560 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव में एक 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), 8एक्स ऑप्टिकल ज़ूम और एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं आगे की तरफ़ सेल्फी लेने के लिए एक 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव का डाइमेंशन 151.8x74.93x9.9 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.80 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

4000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1440x2560 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.