सैमसंग ने पिछले महीने ही गैलेक्सी एस7 और एस7 यूज़र को एंड्रॉयड 7.0 नूगा टेस्ट करने के लिए गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम शुरू किया था। अब कोरिया की इस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस को जनवरी में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के फाइनल बिल्ड को जारी करने का ऐलान कर दिया है।
इससे पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक यूज़र द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि कंपनी अपनी डिवाइस में अब एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट की जगह सीधे एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी करेगी।
सैममोबाइल की
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग 30 दिसंबर की मध्य रात्रि से गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम को बंद कर देगी। जिसका मतलब है कि इस प्रोग्राम के तहत अब यूज़र को बीटा अपडेट नहीं मिलेंगे। कंपनी अब 'एरर रिपोर्ट' और 'सजेशंस' सेक्शन के तहत किसी तरह का फीडबैक पर ना तो कोई प्रतिक्रिया देगी और ना ही फीडबैक लेगी। सैममोबाइल को वीबो के जरिए सैमसंग का यह बयान मिला। सैमसं का कहना है कि अब सिर्फ 'कम्युनिटी' के जरिए ही फीडबैक मैनेज किया जाएगा।
कंपनी ने गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम मेंबर को उनके फीडबैक के लिए शुक्रिया अदा किया। और कई काम की सलाह को फाइनल बिल्ड में शामिल करने की बात भी कही। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट में बदलाव की बात करें तो इसमें लिंग समानता वाले नए इमोजी, कीबोर्ड से ही जिफ़ सपोर्ट और होम स्क्रीन से ऐप शॉर्टकट जैस फ़ीचर शामिल हैं।
इसी महीने पता चला था कि
सैमसंग गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज यूज़र को दिसंबर सिक्योरिटी अपडेट मिलना शुरू हो गया था। इन अपडेट को भारत सहित चुनिंदा देशों में जारी किया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें