सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज के फ्रंट पैनल की तस्वीरें लीक करने के बाद भरोसेमंद टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने कुछ नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। इन्हें दोनों स्मार्टफोन के बैकपैनल का बताया जा रहा है।
@evleaks द्वारा ट्विटर पर सोमवार को
पोस्ट की गई तस्वीरें हैंडसेट के ब्लैक वेरिएंट की हैं। रियर कैमरा फोन के पिछले हिस्से के केंद्र में है, साथ में एलईडी फ्लैश भी। कंपनी का लोगो और हैंडसेट का नाम डिवाइस के क्रमशः मध्य और निचले हिस्से में दिख रहा है। गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज की तरह गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में रियर पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
लीक हुई तस्वीरों से इतना साफ है कि गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में पुराने वर्ज़न के डिजाइन प्रोफाइल को नहीं बदला गया है।
एक अलग रिपोर्ट में टिप्सटर ने कहा कि गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा सैमसंग द्वारा दोनों हैंडसेट में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फंक्शनालिटी इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। यह फ़ीचर हर घंटे करीब 1 फीसदी बैटरी की खपत करेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस7 में 3000 और गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी इस्तेमाल करने की बात सामने आई है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस7 5.1 इंच के डिस्प्ले और गैलेक्सी एस7 एज 5.5 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों ही स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होंगे। इन हैंडसेट में एक्सीनॉस 8 ऑक्टा-कोर या स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में 4 जीबी के रैम होने का भी पता चला है। स्टोरेज के लिहाज से हैंडसेट के 32 जीबी और 64 जीबी वाले वेरिएंट होंगे और दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) को सपोर्ट करेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में एफ/1.7 एपरचर वाले 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होंगे।
कंपनी ने सोमवार को ही पुष्टि की थी कि वह
21 फरवरी को बार्सिलोना में गैलेक्सी अनपैक्ड 2016 इवेंट आयोजित करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: