Samsung Galaxy S6 Edge+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 57,900 रुपये

Samsung Galaxy S6 Edge+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 57,900 रुपये
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस6 एज प्लस (Galaxy S6 Edge+) को भारत में लॉन्च कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 (Samsung Galaxy Note 5) को इस इवेंट में नहीं लॉन्च किया गया। Galaxy S6 Edge+ के 32GB वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये रखी गई है। कंपनी ने बताया कि इस हैंडसेट के 64GB वेरिएंट को अभी नहीं लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी, जबकि इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग बुधवार (19 अगस्त) से शुरू हो गई है।

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Samsung Galaxy S6 Edge+ में 5.7 इंच का QHD (1440x2560 pixels) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 515ppi। डिवाइस में octa-core Exynos 7420 प्रोसेसर मौजूद है जिसमें 2.1GHz स्पीड वाले चार Cortex-A57 कोर और 1.5GHz स्पीड वाले चार Cortex-A53 कोर शामिल हैं। हैंडसेट 4GB के रैम (RAM) साथ आएगा।

(यह भी देखें: Samsung Galaxy S6 Edge+ बनाम Samsung Galaxy S6 Edge बनाम  Samsung Galaxy S6)

डिवाइस में f/1.9 एपरचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। होम बटन को दो बार दबाकर कैमरा ऐप खोला जा सकता है। होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है। डिवाइस में एक लाइव ब्रॉडकास्ट फ़ीचर मौजूद होने की भी बात कही गई। Galaxy S6 Edge+ में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है और इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है। Samsung का कहना है कि डिवाइस की बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

(यह भी देखें: Samsung Galaxy S6 Edge+ बनाम iPhone 6 Plus बनामSamsung Galaxy Note 5 बनाम iPhone 6)

कनेक्टिविटी की बात करें तो Galaxy S6 Edge+ में 4G LTE Cat. 6 मॉडम होगा। डिवाइस भारत के 4G LTE बैंड को सपोर्ट करेगा। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी 2.0 के सपोर्ट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy Edge+ का डाइमेंशन 154.4x75.8x6.9mm है और वज़न 153 ग्राम। स्मार्टफोन के व्हाइट पर्ल (White Pearl), ब्लैक सेफ़ायर (Black Sapphire), गोल्ड प्लेटिनम (Gold Platinum) और सिल्वर टाइटेनियम (Silver Titanium) कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। Samsung अपने कस्टमर्स को क्लाउड स्टोरेज वनड्राइव (OneDrive) पर 100GB का स्पेस मुफ्त मुहैया कराएगी।

Samsung Galaxy S6 Edge+ का डुअल एज डिस्प्ले एक नए UI फीचर Apps Edge के साथ आएगा। इसके जरिए यूज़र कर्व्ड डिस्प्ले का फायदा उठा सकते हैं।  

कंपनी ने Samsung Galaxy S6 Edge+ के लिए ब्लैकबेरी जैसे कीबोर्ड कवर (4,499 रुपये) को लॉन्च करने की भी जानकारी दी। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल (3,599 रुपये) और 'स्मार्ट' क्लियर व्यू कवर (2,999 रुपये) भी मार्केट में मिलेंगे। फोन में Samsung Knox Active Protection और My Knox ऐप मौजूद होंगे।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सरकार की चेतावनी: केदारनाथ, चारधाम और धार्मिक स्थलों की ऑनलाइन बुकिंग पर ऑनलाइन स्कैम
  2. 28 हजार से भी सस्ता हुआ Motorola का ये फ्लैगशिप फोन, जानें कैसे लें डील का लाभ
  3. Poco F7 बनेगा Redmi Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल, 16GB रैम, 7550mAh बैटरी जैसे फीचर्स का खुलासा!
  4. नए नवेले Samsung Galaxy M56 की भारत में सेल शुरू, Rs 3000 सस्ता खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन!
  5. भारत में कारों पर 100 प्रतिशत के इम्पोर्ट टैरिफ पर Elon Musk की Tesla को ऐतराज
  6. Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च
  7. 20 साल पहले आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, जिसने बदल दी कंटेंट की दुनिया
  8. Samsung Galaxy M56 5G की आज से सेल शुरू, Rs 3 हजार के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
  9. सेमीकंडक्टर बनाने वाली Intel में होगी हजारों वर्कर्स की छंटनी
  10. AI हर बीमारी का इलाज कर सकता है? DeepMind के CEO ने किया चौंकाने वाला दावा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »