Samsung की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 को लेकर लीक्स का सिलसिला लगातार जारी है। सीरीज के स्मार्टफोन्स के रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं। इनमें अधिकारिक रेंडर्स भी शामिल हैं। अब लॉन्च से पहले एक बार फिर से इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के रेंडर्स सामने आए हैं। सीरीज में Samsung Galaxy S25, S25+, और S25 Ultra के आने की संभावना है। आइए जानते हैं लेटेस्ट लीक में इन स्मार्टफोन्स के बारे में क्या जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
सैमसंग की बहुचर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज
Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले एक बार फिर से रेंडर्स लीक हो गए हैं। सीरीज के कथित Samsung Galaxy S25, S25+, और S25 Ultra स्मार्टफोन्स के रेंडर्स लीक हुए हैं। इंडस्ट्री के जाने माने टिप्स्टर और लीकर
Evan Blass की ओर से ये रेंडर्स शेयर किए गए हैं। हालांकि इससे पहले भी रेंडर्स लीक हुए हैं। लेकिन ये ताजा रेंडर्स दूसरे एंगल से फोन का डिजाइन दिखाते हैं।
Galaxy S25 Ultra में हल्के कर्व नजर आ रहे हैं जो कि इससे पहले आए Galaxy S24 Ultra में नदारद थे। तीनों ही डिवाइसेज के कैमरा आइलैंड्स में अलग अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे। पिछली सीरीज की तुलना में इस सीरीज में फोन के अंदर बेजल्स काफी कम नजर आ सकते हैं। सैमसंग की इस सीरीज को लेकर वर्तमान में चर्चा जोरों पर है। सीरीज के स्पेसिफिकेशंस काफी समय से अफवाहों में हैं।
Galaxy S25 सीरीज में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। यानी सीरीज के तीनों ही मॉडल्स इस चिपसेट से लैस हो सकते हैं। अच्छी बात यह भी कही जा सकती है ग्लोबल लेवल पर कंपनी सभी मार्केट्स में सीरीज के मॉडल्स को इसी चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। अल्ट्रा मॉडल में 50 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा आ सकता है। सीरीज में 12GB रैम आ सकती है। सीरीज 22 जनवरी को मार्केट में दस्तक दे सकती है।