भारत में निर्मित और भारतीय कंपनी द्वारा तैयार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai अब ऐप स्टोर पर नंबर 1 बन गई है।
Photo Credit: Google Play Store
Arattai ऐप कई फीचर्स प्रदान करता है।
भारत में निर्मित और भारतीय कंपनी द्वारा तैयार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai अब ऐप स्टोर पर नंबर 1 बन गया है। जी हां WhatsApp की बादशाहत को सीधे तौर पर चुनौती देने के लिए Arattai सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई वॉट्सऐप जैसे फीचर्स और कई ऐसे फीचर्स भी प्रदान करता है जो कि बिलकुल नए हैं। इस ऐप को Zoho कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार किया गया है। आइए जानते हैं कि Arattai ऐप यूजर्स को कैसे नए फीचर्स प्रदान करता है।
Zoho कॉर्पोरेशन ने Arattai को 2021 में लॉन्च किया था, जिसका नाम तमिल भाषा के चैट या चिट-चैट से आया है। शुरुआत में कंपनी ने इसे एक छोटे से साइड प्रोजेक्ट के तौर पर देखा था। अगर अब AI की चिंता और स्पाइवेयर स्कैम के दौर में स्पाइवेयर फ्री, भारत में तैयार मैसेंजर होने के चलते लोगों को यह अचानक पसंद आने लगा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीयों को भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें Arattai का सबसे ज्यादा जिक्र हुआ था। अब लोगों ने उनकी बात मानी और ऐप ने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर काफी लोकप्रियता हासिल की है। जी हां इस ऐप ने WhatsApp, Telegram और Signal तक को पीछे छोड़ दिया था। अब यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर पर नंबर 1 बन गई है।
Arattai उन बेसिक फीचर्स को प्रदान करता है जो कि यूजर्स के लिए जरूरी हैं।
Arattai टेक्स्ट, वॉयस नोट्स और मीडिया शेयरिंग के साथ वन-टू-वन और ग्रुप चैट प्रदान करता है।
यह ऐप ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा देता है, जिसमें Zoho एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का वादा करता है।
Arattai डेस्कटॉप और एंड्रॉइड टीवी ऐप समेत मल्टी-डिवाइस सपोर्ट प्रदान करता है।
यह स्टोरीज और चैनल की पेशकश करता है, जिससे यूजर्स ब्रॉडकास्ट अपडेट कर सकते हैं या क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं।
Arattai को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करने के बाद अकाउंट बन जाएगा।
उसके बाद अपना नाम दर्ज करना है और फोटो (ऑप्शनल तौर) पर लगाना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन