लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं। सीधे Samsung के ऑफिशियल YouTube चैनल या Samsung.com वेबसाइट पर जाकर इवेंट देखा जा सकता है।
अमेरिका में Galaxy S25 FE के बेस वेरिएंट के $649.99 (लगभग 57,000 रुपये) में आने की उम्मीद है
Samsung का अगला बड़ा Galaxy Unpacked इवेंट बस कुछ घंटों की दूरी पर है और इस बार टेक दुनिया की नजरें पूरी तरह से Galaxy S25 FE पर टिकी हुई हैं। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट में नए टैबलेट के साथ-साथ Fan Edition सीरीज का नया स्मार्टफोन भी लॉन्च होगा, जिसे लेकर महीनों से लीक और रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं। माना जा रहा है कि Galaxy S25 FE, Samsung की प्रीमियम-फॉर-लेस स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाएगा और इसमें वो सारे फीचर्स मिलेंगे, जो आमतौर पर महंगे फ्लैगशिप में देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होगा और यह 4,900mAh बैटरी से लैस आएगा। कैमरा डिपार्टमेंट में भी Galaxy S25 FE में बड़े अपग्रेड्स मिलने की संभावना है। हाल ही में फोन की प्राइसिंग भी लीक हुई थी, जिससे अंदाजा मिला था कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी। चलिए बिना देरी किए आपको कल होने वाले Samsung इवेंट के बारे में सब कुछ बताते हैं।
Samsung ने इस इवेंट को ग्लोबल ऑडियंस के लिए पूरी तरह एक्सेसिबल बना दिया है।
US टाइमिंग: 4 सितंबर को सुबह 5:30 बजे (ET)
भारत में टाइमिंग: 4 सितंबर दोपहर 3:00 बजे (IST)
लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं। सीधे Samsung के ऑफिशियल YouTube चैनल या Samsung.com वेबसाइट पर जाकर इवेंट देखा जा सकता है। इसके अलावा, Gadgets 360 पर आप पल-पल की खबरें हासिल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत रीजन-वाइज अलग हो सकती है। अमेरिका में इसका बेस वेरिएंट $649.99 (लगभग 57,000 रुपये) में आने की उम्मीद है, जबकि 256GB स्टोरेज ऑप्शन $709.99 (लगभग 62,300 रुपये) तक जा सकता है।
यूरोप में कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जिसमें लीक्स का कहना है कि बेस मॉडल EUR 789.99 (करीब 81,000 रुपये) तक पहुंच सकता है। वहीं, South Korea में इसकी प्राइसिंग KRW 1 मिलियन (लगभग 63,200 रुपये) से नीचे रहने की संभावना है।
लीक्स और रिपोर्ट्स के आधार पर Galaxy S25 FE में कई प्रीमियम-ग्रेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा और Gorilla Glass Victus+ से प्रोटेक्टेड रहेगा।
फोन में Samsung का नया Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा। सॉफ्टवेयर लेवल पर यह फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलेगा।
कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी 4,900mAh की हो सकती है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। साथ ही इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन