Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 5G पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Galaxy S23 5G को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए Samsung Galaxy S23 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S23 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 89,999 रुपये है, हालांकि यह 17% डिस्काउंट के बाद
74,998 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy S23 5G पर बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC Bank डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Yes Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने 29,150 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 45,848 रुपये हो जाएगी। वहीं बैंक ऑफर का लाभ जोड़ने पर कीमत 40,848 रुपये हो जाएगी।
Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy S23 5G में 6.1 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन यूआई 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Samsung Galaxy S23 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।