Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन Galaxy S21 सीरीज़ में मौजूद स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन से संबंधित लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि यह फोन S पेन सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। जाने-माने टिप्सटर ने ट्विटर पर साझा किया है सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन एस पेन सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, इसे अलावा स्मार्टफोन को लेकर अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने फिलहाल न तो सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के बारे में कोई जानकारी दी है और न ही इस सीरीज़ के बारे में। यदि यह लीक सही साबित होती है, तो Galaxy Note सीरीज़ का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा।
जाने-माने टिप्सटर Ice Universe ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन 100 प्रतिशत एस पेन सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सपोर्ट असल में फोन में एस पेन स्लॉट के साथ आएगा Galaxy Note सीरीज़ की तरह या फिर गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा एस पेन के लो लैटेंसी इनपुट का इस्तेमाल करने में सक्षम होगा। तब-तक सैमसंग ने एस पेन सपोर्ट को लेकर गैलेक्सी नोट सीरीज़ में ही पेश किया है।
SamMobile की
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन Digitiser underneath डिस्प्ले के साथ आ सकता है, ताकि इसमें एस पेन इनपुट को पिक किया जा सके। गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा स्मार्टफोन एस पेन सपोर्ट के साथ आएगा यदि यह लीक सही साबित होती है तो फ्लैगशिप गैलेक्सी एस लाइनअप और फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट सीरीज़ के बीच का अंतर कम हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले 2K उर्फ QHD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। SamMobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्क्रीन स्पेसिफिकेशन की वजह से कंपनी ने फोन में Digitiser जोड़ने का निर्णय लिया होगा, क्योंकि यह स्टाइलस यूज़र्स के लिए 1080p 120Hz डिल्प्ले की तुलना में अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
यह पहली बार नहीं है, जब गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा को लेकर जानकारी दी गई है कि यह फोन एस पेन सपोर्ट के साथ आएगा। इससे पहले अगस्त में भी ऐसी ही जानकारी सामने आई थी।