Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अभी भी अज्ञात है, लेकिन आधिकारिक कंफर्मेशन से पहले यह फोन Samsung इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पॉट किया गया है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने नए फोन की झलक टीज़र पोस्टर के जरिए अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिखाई, जिसे सोमवार को पोस्ट किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही तस्वीर को डिलीट कर दिया गया। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर पहले माना जा रहा था कि यह कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा, जो कि जल्द आयोजित होने वाला है। हालांकि, कथित रूप से कंपनी फोन की लॉन्चिंग में सप्लाई समस्या के कारण देरी कर रही है।
SamMobile की
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक
टीज़र पोस्टर साझा किया गया था, जिसमें नया सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता था।
हालांकि, टीज़र में स्मार्टफोन का डिज़ाइन देखने में
Samsung Galaxy S21 जैसा प्रतीत हो रहा था। फोन में वही बॉडी कलर के साथ कैमरा बम्प देखा जा सकता है, जो कि इसे फ्लैगशिप फोन से अलग बनाता है। इस फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन होगा, जिसके रेंडर्स पहले भी लीक हो चुके हैं।
हालांकि, जैसे ही कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन का आधिकारिक लुक देखने को मिला है, वैसे ही कंपनी ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया। इस कदम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने गलती से अज्ञात सैमसंग फोन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन को लेकर पहले
माना जा रहा था कि यह कंपनी के नए फोल्डेबल फोन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया कि फोन लॉन्च में देरी हो सकती है, तब ये भी अटकले लगाईं गई कि यह फोन सितंबर या फिर अक्टूबर महीने में दस्तक दे सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन की बात करें, तो गैलेक्सी एस21 एफई फोन के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एस21 फ्लैगशिप के समान हो सकते हैं। फोन में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें कुछ बदलाव भी दिए जा सकते हैं, जैसे 4,500 एमएएच की बैटरी आदि।