Samsung Galaxy S20+ LTE फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। खबर थी कि फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन पेज को देखने से पता चलता है कि यह फोन केवल 5G ही नहीं, बल्कि 4G सपोर्ट के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा फ्रांस से आई एक रिपोर्ट में इस सीरीज में आने वाली तीनो डिवाइस - Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की कीमत की जानकारी मिली है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि ये फोन फ्रांस में 13 मार्च को लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस20प्लस एलटीई का यह
पेज कंपनी की गलती से थोड़ी समय के लिए लाइव हुआ था, जिसे सबसे पहले
SamMobile ने देखा था। पेज मे यह फोन SM-G985F मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। इससे अंदाजा लगा है कि सैमसंग इस फोन के 5जी मॉडल के साथ 4जी मॉडल भी लॉन्च करेगा। इस फोन का 5जी मॉडल SM-G986F मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि
सैमसंग Galaxy S20+ का 5G मॉडल केवल यूएस जैसी बड़ी मार्केट में ही लॉन्च हो और भारत समेत अन्य मार्केट में इस फोन का 4G वेरिएंट ही लॉन्च किया जाए।
Samsung Galaxy S20 Series Price (Expected)
Samsung Galaxy S20 Series के सभी फोन की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस20 की कीमत 900 यूरो (लगभग 71,000 रुपये), गैलेक्सी ए20प्लस की कीमत 1,000 यूरो (लगभग 78,900 रुपये) से ज्यादा और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत 1,300 यूरो (लगभग 102,500 रुपये) से ज्यादा हो सकती है। कथित तौर पर ये कीमत इन फोन के बेस वेरिएंट की है और इनके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत ज्यादा होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20प्लस 4जी और 5जी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। वहीं, गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा केवल 5जी वर्ज़न में उपलब्ध होगा। खबर है कि फोन 4जी और 5जी वेरिएंट के बीच 100 यूरो (लगभग 7,490 रुपये) का अंतर होगा।
Frandroid की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस 20 सीरीज फ्रांस में 13 मार्च को लॉन्च होगी। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन के प्री-ऑर्डर ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद 11 फरवरी को शुरू किए जा सकते हैं, जिसके एक महीने बाद इस सीरीज की सेल शुरू हो जाएगी।