Samsung Galaxy S20+ को अब ग्राहक एक बिल्कुल नए Aura Blue कलर वेरिएंट में भी खरीद सकेंगे। नए गैलेक्सी एस20+ ऑरा ब्लू रंग विकल्प को सैमसंग ने मंगलवार को लॉन्च किया है। नए रंग के अलावा स्मार्टफोन क्लाउड ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे विकल्पों में उपलब्ध था। अब गैलेक्सी एस20+ के लॉन्च के तीन महीने बाद कंपनी ने इस नए रंग के वेरिएंट को लॉन्च किया है। Samsung Galaxy S20+ ऑरा ब्लू वेरिएंट फिलहाल नीदरलैंड में लॉन्च किया गया है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस20+ दक्षिण कोरिया सहित चुनिंदा बाजारों में एक स्पेशल क्लाउड व्हाइट मॉडल में भी उपलब्ध था।
सैमसंग ने नए वेरिएंट को लेकर
कहा है कि ऑरा ब्लू मॉडल के लॉन्च के बाद अब ग्राहकों के पास
गैलेक्सी एस20+ में चुनने के लिए कई रंग विकल्प उपलब्ध हैं।
जबकि कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक रंग विकल्प पहले से ही उपलब्ध थे, फरवरी में
सैमसंग की वेबसाइट पर क्लाउड व्हाइट कलर विकल्प भी
देखा गया था। इसके अलावा Samsung Galaxy S20+ 5G Olympic Edition स्मार्टफोन भी है, जो मैट गोल्ड रंग में आता है। यह फोन केवल जापान में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ के लिए नया ऑरा ब्लू रंग फिलहाल केवल नीदरलैंड में उपलब्ध है। भारत में यह फोन क्लाउड ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे रंगों में उपलब्ध है। इसे केवल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में बेचा जा रहा है, जिसकी
कीमत 77,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको याद दिला दें कि Samsung Galaxy S20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy S20+ क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और फ्रंट में होल-पंच 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है। गैलेक्सी एस20+ को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में), फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।