Samsung ने शुक्रवार को गैलेक्सी एस10 (Galaxy S10), गैलेक्सी एस10+ (Galaxy S10+) और गैलेक्सी एस10ई (Galaxy S10e) स्मार्टफोन पर अपग्रेडेड एक्सचेंज बोनस की घोषणा की है। नए एक्सचेंज ऑफर के तहत जो भी ग्राहक सैमसंग की गैलेक्सी एस 10-सीरीज़ के फोन को खरीदेगा उन्हें उनके पुराने फोन पर 6,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। सैमसंग ने बजाज फाइनेंस के साथ हाथ मिलाया है। Galaxy S10e को नौ महीने के ईएमआई विकल्प के साथ खरदीने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर Galaxy S10 और Galaxy S10+ खरीदने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक कार्ड पर Galaxy S10-सीरीज़ के फोन खरीदने पर भी कैशबैक ऑफर है। सैमसंग के अनुसार, Samsung
Galaxy S10e स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को अब 2,000 रुपये के बजाय 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस10 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर अब 3,000 रुपये के बजाय 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
Galaxy S10 और
Galaxy S10+ के 512 जीबी और 1टीबी वाले वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
अपग्रेडेड एक्सचेंज बोनस के अलावा सैमसंग ने प्रेस नोट में बताया कि गैलेक्सी एस10-सीरीज़ के फोन को यदि बजाज फाइनेंस के जरिए नौ महीने के ईएमआई विकल्प पर खरीदा जाए तो ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। Galaxy S10 और Galaxy S10+ को खरीदते समय एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Galaxy S10e पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 9,990 रुपये वाले गैलेक्सी बड्स (Galaxy Buds) केवल 4,999 रुपये में मिलेंगे। इसके अलावा 22,900 रुपये वाली Gear S3 Frontier स्मार्टवॉच को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। याद करा दें कि सैमसंग ने पिछले महीने भारत में गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10+ और गैलेक्सी एस10e को
लॉन्च किया था।
स्मार्टफोन को
Amazon.in,
Flipkart,
Paytm Mall और
सैमसंग ऑनलाइन शॉप और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। ये ऑफर्स सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर लाइव कर दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10e की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 84,900 रुपये है। बताया गया है कि 512 जीबी वेरिएंट सिर्फ प्रिज़्म व्हाइट रंग में मिलेगा। 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को प्रिज़्म ब्लैक, प्रिज़्म ब्लू और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ का दाम 73,900 रुपये में शुरू होता है। यह 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का 8 जीबी रैम/ 512 जीबी वेरिएंट को 91,900 रुपये और 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,17,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट रंग में उपलब्ध होंगे। 128 जीबी मॉडल प्रिज़्म ब्लैक, प्रिज़्म ब्लू और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
इन तीनों हैंडसेट में सैमसंग गैलेक्सी एस10ई सबसे सस्ता है। इसके 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 55,900 रुपये में बेचा जाएगा। यह प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।